अमृतसर, 14 अक्टूबर . पंजाब में नशे के कारोबार के खिलाफ चल रही सख्त मुहिम के तहत Tuesday को अमृतसर Police और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बड़ा एक्शन लिया. थाना मोहकमपुरी क्षेत्र के प्यारा सिंह हवेली इलाके में ड्रग तस्कर रोहित उर्फ कालू के अवैध रूप से बनाए गए मकान को प्रशासन ने ढहा दिया. यह मकान नशे के कारोबार से अर्जित अवैध कमाई से बनाया गया था.
अमृतसर के Police कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि रोहित उर्फ कालू फिलहाल जेल में बंद है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत चार मामले दर्ज हैं.
उन्होंने कहा कि कालू की उम्र लगभग 22 वर्ष है और उसने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. वह लंबे समय से नशा तस्करी में सक्रिय था और नशे के पैसों से इस आलीशान घर का निर्माण कराया था.
कमिश्नर भुल्लर ने बताया कि यह कार्रवाई पंजाब Government की नशा विरोधी मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत ड्रग माफिया की अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. नगर निगम की टीम ने मकान गिराने से पहले Police से सुरक्षा मांगी थी, जिसके बाद Police ने पूरे इलाके में सुरक्षा घेरा बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया.
कमिश्नर भुल्लर ने बताया कि इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया. मौके पर बड़ी संख्या में Police बल मौजूद रहा.
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को स्पष्ट संदेश देती हैं कि अपराध से अर्जित संपत्ति पर Government अब किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतेगी.
Police कमिश्नर ने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य नशा तस्करों की संपत्तियों की भी जांच की जाएगी और अवैध कमाई पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
उसने मेरे कंधे पर थपथपाया, फिर गोद में... मेट्रो में महिला के साथ खुलेआम छेड़छाड़ कर रहा था अधेड़ उम्र का आदमी
DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली के स्कूलों में प्राइमरी टीचर की सरकारी नौकरी, 1180 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक
मायावती की बजाय आकाश आनंद को क्यों निशाना बना रहे अखिलेश यादव, राजनीतिक विश्लेषक से जानिए वजह
राजस्थान: जैसलमेर बस हादसे में 20 यात्रियों की मौत, पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की
वालेरा गांव में अवैध डोडा-पोस्त से भरी स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, पुलिस ने वाहन जब्त किया