New Delhi, 27 सितंबर . दिल्ली के धौला कुआं इलाके में बीएमडब्ल्यू एक्सीडेंट मामले में एक और अपडेट सामने आया है. अदालत ने Saturday को आरोपी ड्राइवर गगनप्रीत की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है.
दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में 14 सितंबर को हुए सड़क हादसे में India Government के वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. इस मामले में अदालत ने 17 सितंबर को आरोपी महिला गगनप्रीत कौर की न्यायिक हिरासत 27 सितंबर तक बढ़ा दी थी.
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में Saturday को एक बार फिर गगनप्रीत कौर को पेश किया गया, जहां अदालत ने 11 अक्टूबर तक उसकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है.
नवजोत सिंह पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से दर्शन करके घर लौट रहे थे. रास्ते में धौलाकुआं के पिलर नंबर 57 से राजा गार्डन की ओर जाते समय एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी. उस वक्त गगनप्रीत कार को चला रही थी.
उनके बेटे नवनूर सिंह ने बताया था, “मां और पिताजी सुबह बाइक से बंगला साहिब के लिए निकले थे. घर लौटते समय एक बीएमडब्ल्यू कार से उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें पिताजी की मौत हो गई. मां की हालत गंभीर है.”
वहीं, इस मामले में अदालत ने गगनप्रीत की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. आरोपी गगनप्रीत कौर की तरफ से पेश वकील प्रदीप राणा ने दावा किया कि अदालत में पेश की गई cctv फुटेज और First Information Report में दर्ज बयान आपस में मेल नहीं खाते. दोनों पक्षों की दलीलें सुन ली गई हैं और कोर्ट ने आरोपी की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा है.
वकील प्रदीप राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अदालत में जो cctv फुटेज पेश की गई है, वह First Information Report के दावों से बिल्कुल अलग है. First Information Report में कहा गया है कि वाहन को पीछे से टक्कर मारी गई थी, लेकिन cctv में साफ दिख रहा है कि कार पहले फुटपाथ से टकराई थी. उसके बाद फ्लिपओवर हुई, तब बाइक के संपर्क में आई. बाद में बाइक सवार की टक्कर बस से भी हुई. cctv के वीडियो First Information Report से मेल नहीं खाते हैं.”
–
डीकेपी/
You may also like
'देश के सामने आएगा सच', 2026 में सिनेमाघरों में आएगी 'संभल फाइल्स'
Congress: मुंबई हमले पर चिदंबरम का बड़ा कबुलनामा, कहा-अमेरिका ने नहीं करने दी जवाबी कार्रवाई, भाजपा ने साधा निशाना
यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा : डिवाइडर से टकराई बस, 13 यात्री हुए घायल
New changes: आज से लागू हो गए हैं रेल टिकट बुकिंग, एनपीएस और यूपीआई से जुड़े ये बदलाव
बीसीसीआई के लिए देश सबसे पहले है, क्रिकेट उसके बाद : अरुण धूमल