Next Story
Newszop

इंदौर में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, 2 की मौत, कई घायल

Send Push

इंदौर, 15 सितंबर . Madhya Pradesh की व्यापारिक नगरी इंदौर में Monday देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, रामचंद्र नगर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिल सवारों को अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें घसीटते हुए आगे बढ़ता रहा. लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक रुका नहीं और गणपति चौराहे पर भी कई राहगीरों को रौंद दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था कि सामने आने वाले हर वाहन और व्यक्ति को वह कुचलता चला गया.

इसी दौरान ट्रक में फंसी मोटरसाइकिल से चिंगारियां निकलीं और विस्फोट होने से ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक आग की लपटों से घिर गया. हादसे की सूचना मिलते ही Police अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया. अस्पताल प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है और घायलों का इलाज जारी है.

Police ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक नशे में था, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ. चालक को Police ने गिरफ्तार कर लिया है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. वहीं, जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और घायलों की हर संभव मदद की कोशिश की गई.

एसएनपी/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now