Mumbai , 23 सितंबर . भोजपुरी सिनेमा में अगर किसी को क्वीन का दर्जा मिला है, तो वो हैं रानी चटर्जी. एक्ट्रेस को social media क्वीन से लेकर फिल्मों की महारानी भी कहा जाता है क्योंकि एक्ट्रेस का अंदाज ही निराला है.
चाहे फिल्में हों या social media, एक्ट्रेस का हर लुक ‘टॉक ऑफ द टाउन’ होता है. फिलहाल रानी फिल्मों से ब्रेक लेकर अपना ‘मी टाइम’ एंजॉय कर रही हैं और social media पर अपनी अदाओं से कहर बरपा रही हैं.
क्वीन रानी चटर्जी ने अपना social media अपडेट किया है और अपने नए लुक से फैंस के दिल की धड़कन को बढ़ा दिया है. एक्ट्रेस का जिम लुक किसी को भी मोटिवेट कर सकता है. एक्ट्रेस ने पर्पल टॉप पहना है और उसके साथ ब्लैक पूमा की जैकेट कैरी की है. एक्ट्रेस ने कान में ईयर प्लग लगाकर सेल्फी मोड में गजब के एक्सप्रेशन दिए हैं, जो किसी का भी दिन बना सकते हैं.
एक्ट्रेस ने अपनी वीडियो पर बंगाली सॉन्ग ‘ओभोद्रो प्रेम’ लगाया है, जो कि साल 2019 में रिलीज हुआ था, जिसके बाद गाने का दूसरा वर्जन साल 2020 में रिलीज किया गया.
social media पर दोबारा गाना ट्रेंडिंग में आ गया है क्योंकि गाने की बिट काफी अच्छी है. रानी ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ”गुड मॉर्निंग… जब आपको गाने बहुत पसंद हों.”
रानी के इस गॉर्जियस लुक को फैंस भी पसंद कर रहे हैं और हार्ट इमोजी के जरिए अपना प्यार भी लुटा रहे हैं.
काम की बात करें तो रानी की बीते दिनों एक के बाद फिल्में रिलीज हुई हैं. अगर आपको यूट्यूब पर उनकी लेटेस्ट फिल्म देखनी है तो आप ‘सास बहू चली स्वर्गलोक’, ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’, ‘चुगलखोर बहुरिया’ और ‘मायके की टिकट कटा दे पिया’ देख सकते हैं. ये सारी ही फिल्में पारिवारिक हैं और यूट्यूब पर मौजूद हैं.
इसके अलावा एक्ट्रेस की ‘परिणय सूत्र’ फिल्म भी आने वाली है, जिसके ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
–
पूजा/एबीएम
You may also like
टाटा मोटर्स पर साइबर हमलाः ₹2,38,61,66,00,000 का नुकसान!
श्रम मंत्री पटेल ने श्रमिकों के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
Bihar Jobs: इस भर्ती के लिए कर है आवेदन करने की लास्ट तारीख, अभी जाकर करें अप्लाई
दिल्ली में सस्ती तो मुंबई में महंगी! आखिर अलग-अलग शहरों में क्यों बदल जाती है गाड़ियों की कीमत
RRB NTPC Recruitment 2025: 8,875 पदों के लिए जल्दी करें आवेदन, यहाँ जानें डिटेल्स