Top News
Next Story
Newszop

केले को कुशीनगर का ओडीओपी घोषित कर सीएम योगी ने इसकी खेती और इससे जुड़े कार्यों को नवजीवन दे दिया

Send Push

लखनऊ, 23 अक्टूबर . रवि प्रसाद कुशीनगर के हरिहरपुर (तमकुहीराज) के रहने वाले हैं. साल 2015 में जब वह इकोनॉमिक्स से एमए कर रहे थे तभी एक गंभीर हादसे में उनके पिता को एक पैर गंवाना पड़ा. घर का इकलौता बेटा होने के कारण इस हादसे के बाद उनकी पढ़ाई छूट गई. सामने घर की जिम्मेदारी. ऐसे में रवि को चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा था.

रवि को रोजी-रोटी के लिए दिल्ली जाना पड़ा. इसी दौरान प्रगति मैदान की प्रदर्शनी में दक्षिण भारत के एक स्टॉल पर केले के रेशे से बने तमाम उत्पाद देखकर मन में आया कि यह काम तो कुशीनगर में भी संभव है. कुछ बेसिक जानकारी लेकर वह घर लौटे. 2017 के अंत में काम शुरू किया. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) के नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की. योजना के तहत केले को कुशीनगर का ओडीओपी घोषित होने से उनका हौसला बढ़ा. उन्होंने पीएमईजीपी योजना से पांच लाख का लोन लिया. उनका काम चल निकला.

आज केले के रेशे से उनकी ही नहीं, उनसे जुड़ी करीब पांच दर्जन से अधिक महिलाओं की जिंदगी भी रोशन हो रही है. हाल ही वह अपने उत्पादों के साथ ग्रेटर नोएडा में योगी सरकार द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो में भी गए थे. उनका सारा सामान बिक गया. आज न केवल वह आत्मनिर्भर हैं, बल्कि उनकी एक सामाजिक पहचान भी है. अभी अगस्त में जिले के डीएम और सीडीओ ने उनकी इकाई का दौरा किया था. उनके मुताबिक केले को कुशीनगर का (ओडीओपी) घोषित कर योगी जी ने इसकी खेती और इससे जुड़े बाकी कामों को नवजीवन दे दिया.

फिलहाल वह केले के रेशे से महिलाओं और पुरुषों के लिए बैग, टोपी, गुलदस्ता, पेन स्टैंड, पूजा की आसनी, योगा मैट, दरी, कैरी बैग, मोबाइल पर्स, लैपटॉप बैग, चप्पल आदि बनाते हैं. केले का कुछ रेशा वह गुजरात की कुछ फर्मों को भी निर्यात करते हैं.

यही नहीं केले से रेशे को अलग करने के दौरान जो पानी निकलता है वह भी 15 से 20 रुपये लीटर की दर से बिक जाता है. इसके ग्राहक मछली उत्पादन करने वाले लोग हैं. इस पानी में कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, मैग्नेशियम और विटामिन बी-6 मिलता है. इसे जिस तालाब में मछली पाली गई है, उसमें डाल देते हैं. इससे मछलियों की बढ़वार अच्छी होती है. यही नहीं बाकी अपशिष्ट की भी कम्पोस्टिंग करके बेहतरीन जैविक खाद बनाई जा सकती है.

रवि केले के रेशे से सामान और अन्य उत्पाद बनाने के बाबत करीब 600 लोगों को ट्रेनिंग दे चुके है. इसके अलावा अलग-अलग स्वयं सहायता समूह से जुड़ी करीब 60 से 65 महिलाएं भी उनके साथ जुड़ी हैं. रवि के मुताबिक सबसे पहले तने को ‘बनाना ट्री कटर’ में डालते हैं. फिर तने के अलग फाड़ को रेशा बनाने वाली मशीन में डालते हैं. इससे रेशा निकल आता है. इस दौरान जरूरत भर केले के तने से निकले रस में थोड़ा नमक डालकर गर्म कर लेते हैं. इसके बाद इस रेशे को मनचाहे रंग में रंग कर उत्पाद बनाने में प्रयोग करते हैं. रंग बिल्कुल पक्का होता है और रेशे से तैयार उत्पाद जूट के उत्पादों से करीब 30 फीसद मजबूत होते हैं.

एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now