नई दिल्ली, 15 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा पर भाजपा सांसद मनोज तिग्गा ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया है कि जब तक बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार रहेगी, बंगाल में शांति नहीं आएगी.
मंगलवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान, भाजपा सांसद मनोज तिग्गा ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल में शांति नहीं आएगी. ममता बनर्जी सत्ता में बने रहने के लिए किसी हद तक जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं है. हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं है, संविधान का सम्मान नहीं होता. खासकर मुर्शिदाबाद में आगजनी समेत हिंसा वक्फ के नाम पर की जा रही है. वक्फ के नाम पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. वक्फ संशोधन विधेयक जो पारित किया गया है, उसका उद्देश्य हिंदुओं और मुसलमानों को बांटना नहीं है, यह एक कानूनी और प्रशासनिक विधेयक है. जिसका सभी स्वागत कर रहे हैं. लेकिन, बंगाल में हिंसा हो रही है. हिन्दुओं को वहां से भगाया जा रहा है और ममता बनर्जी ऐसा माहौल बना रही है कि बंगाल को ग्रेटर बांग्लादेश बनाया जाए. लेकिन, भाजपा बंगाल को कभी भी ग्रेटर बांग्लादेश नहीं बनने देगी.
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर भाजपा सांसद मनोज तिग्गा ने कहा देश में संविधान और कानून से ऊपर कोई नहीं है. ईडी के पास जरूर कुछ तथ्य होंगे.
बता दें कि नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की स्थापना 1938 में जवाहरलाल नेहरू ने की थी. इस समाचार पत्र को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता था. वर्ष 2008 में वित्तीय संकट के बाद इसे बंद करना पड़ा, जहां से इस विवाद की शुरुआत हुई. साल 2010 में यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएल) नाम की कंपनी बनी, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी की 38-38 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
सर्दी के मौसम में किसी अमृत से कम नहीं है गुड़, इसे खाने से नहीं होते ये रोग
ठंडे पानी से नहाने से होता है फायदा या नुकसान ? समय निकाल कर एक बार जरूर पढ़ें
Relationship Tips- रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीका, फिर आपका पार्टनर आपसे नहीं छिपाएगा कोई बात
बाली मंदिर में जर्मन पर्यटक की अजीब हरकतें, मानसिक स्वास्थ्य उपचार के लिए भेजा गया
अमेरिका में 31 वर्षीय महिला को 13 वर्षीय पिता के बच्चे के लिए मिली जेल की सजा