Mumbai , 20 अगस्त . गायक शंकर महादेवन ने अपने दोनों बेटों सिद्धार्थ और शिवम महादेवन के साथ मिलकर Wednesday को भक्ति गीत ‘जय श्री गणेश’ रिलीज किया.
यह गीत गणेश चतुर्थी के उत्साह और भक्ति को जीवंत करता है.
गायक ने गीत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “‘जय श्री गणेश’ भगवान गणेश की प्रेरणा से भरा एक उत्सवपूर्ण गीत है. यह भक्ति और आनंद का एक समान मिश्रण है. मुझे खुशी होगी, अगर लोग इस गीत के साथ बप्पा का स्वागत करेंगे.”
सिद्धार्थ महादेवन ने बताया कि ‘जय श्री गणेश’ का माहौल बिल्कुल उत्सव मनाने जैसा है. उन्होंने कहा कि यह गीत सुनते ही किसी का भी तुरंत आरती में शामिल होकर झूमकर नाचने का मन करेगा.
शिवम महादेवन ने कहा, “अपने पिता और भाई के साथ गणपति बप्पा को समर्पित इस गीत को गाना मेरे लिए बहुत खास है. हम ऐसा गीत बनाना चाहते थे, जो हर घर में खुशियां और उत्सव का माहौल लेकर आए.”
‘जय श्री गणेश’ अब दुनिया भर में टाइम्स म्यूजिक और सभी बड़े म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. इस गीत को भगवान गणेश के लिए एक भव्य भक्ति गीत बताया जा रहा है, जिसका संगीत केदार पंडित ने तैयार किया है और बोल नचिकेत जोग ने लिखे हैं.
इससे पहले, शंकर महादेवन ने Mumbai में रेस्टोरेंट्स की एक श्रृंखला शुरू करने की बात कही थी, जिसकी प्रेरणा लेखक आरके नारायण के काल्पनिक शहर मालगुडी से ली गई है. उनके रेस्टोरेंट्स Mumbai के लोकप्रिय इलाकों जैसे चेंबूर, बोरिवली और लोअर परेल में होंगे.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
KKR के इस बल्लेबाज़ ने बरसाए तूफ़ानी छक्के, पहली ही चार गेंदों पर लगाए चार गगनचुंबी शॉट; देखिए VIDEO
भारत की अंतरिक्ष यात्रा का नया अध्याय : दिसंबर में होगा ऐतिहासिक प्रक्षेपण, अंतरिक्ष में जाएगा रोबोट
जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने इंदौर–उज्जैन में स्थानीय उद्यमियों-स्टार्टअप्स से किया संवाद
सड़क के किनारे बोरे में रोती मिली नवजात बच्ची मिली
ट्रैफिक पुलिस एवं एआरटीओ प्रशासन को अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई न करने से परिवहन विभाग को भारी नुकसान : ममता दुबे