पटना, 27 अप्रैल . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुना और उस पर अपनी राय व्यक्त की.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड को सुनने के बाद भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण महीने के आखिरी रविवार को होता है. प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरक संदेशों ने कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया और समाज के हर वर्ग तक सकारात्मक बदलाव पहुंचाने का संकल्प मजबूत किया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहलगाम की घटना के बाद दुखी और व्यथित हैं. इस घटना के बाद देश स्तब्ध है. पीएम मोदी ने दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत ऐसी घटनाओं को सहन नहीं करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में आतंकवाद को भारत से समाप्त करने की सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति को भी दिखाया. भारत आतंकवाद को मिट्टी में मिलाने के लिए किसी हद तक भी जा सकता है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ में विज्ञान, तकनीक और स्पेस को लेकर भारत की प्रगति पर बात की. इसके अलावा उन्होंने पौधारोपण पर बल दिया. उन्होंने पर्यावरण के मामले में देश को सुदृढ़ करने की जरूरत पर भी चर्चा की. उन्होंने देश के अंदर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने को लेकर कहा कि देश के अंदर अगर ऐसे नारे लगाए जा रहे हैं तो खुद शर्मिंदगी महसूस होती है. देश के अंदर अगर कोई इस तरह की बात करता है तो जितने भी नेता ऐसे लोगों को संरक्षण देने का काम करते हैं, समाज उनका बहिष्कार करेगा.
उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए जो वोट लेने के लिए इस देश के खिलाफ और देश के दुश्मन के लिए जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हैं.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
भक्ति और एकता का अनुपम संगम: देहरादून में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन
चाय प्रेमियों के लिए खास जानकारी: एक महीने तक चाय छोड़ने से आपके शरीर में क्या बदलाव होंगे? ⤙
आईपीएल 2025 : मुंबई इंडियंस से एलएसजी पराजित, ऋषभ पंत पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना
असम सीएम ने गौरव गोगोई पर 'पाकिस्तानी' लिंक का आरोप दोहराया, कांग्रेस ने किया पलटवार
खरबूजे जैसा सिर..ओवर साइज बेबी, जब नवजात बच्चे का वजन देख बेहोश हो गई नर्स‹ ⤙