Next Story
Newszop

तिरंगा यात्रा के साथ पूरा देश भारतीय सेना के जज्बे को कर रहा सलाम : ओडिशा भाजपा चीफ मनमोहन सामल

Send Push

भुवनेश्वर, 14 मई . ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने तिरंगा यात्रा पर कहा कि पूरा देश आज एकजुट है और अपनी सेना के पराक्रम पर गर्व महसूस करता है. तिरंगा यात्रा इसी का प्रतीक है. जहां सभी लोग शामिल होकर अपनी सेना के जज्बे को सलाम कर रहे हैं.

बुधवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान ओडिशा भाजपा चीफ मनमोहन सामल ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. आज सेना के इस पराक्रम पर देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

भारत-पाक के सीजफायर के बाद पीएम मोदी की ओर से देश के नाम संबोधन पर ओडिशा भाजपा चीफ ने कहा कि यह बहुत अच्छा संबोधन था, जिसमें सारी चीजों के बारे में पीएम मोदी ने विस्तार से बताया. आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख क्या रहेगा, पीएम मोदी स्पष्ट कर चुके हैं.

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा में सामाजिक संस्थाएं, स्कूल-कॉलेज के छात्र, आमजन भी शामिल हो रहे हैं. दूसरी ओर सीजफायर को लेकर विपक्ष तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहा है. भारत-पाक सीजफायर पर विपक्ष ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दखलअंदाजी का आरोप लगाया है. विपक्ष का कहना है कि भारत की ओर से सीजफायर की घोषणा से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कैसे सीजफायर की घोषणा कर सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दुनिया को जानकारी दी कि उनकी मध्यस्थता की वजह से भारत-पाक सीजफायर के लिए तैयार हुए. विपक्ष इसे लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. विपक्ष ने हाल ही में सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने पहली बार सोमवार को देश को संबोधित किया था. उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि हमारी सेना ने जिस तरह सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम दिया, उससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ और उसने सीजफायर की मांग की थी.

डीकेएम/एएस

Loving Newspoint? Download the app now