रुद्रप्रयाग, 17 अक्टूबर . उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर Saturday को उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब तिलणी में एक अनियंत्रित ट्रॉला ने सड़क किनारे खड़े वाहनों और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद ट्रॉला एक दीवार से टकराकर रुक गया.
गनीमत रही कि उस समय सड़क किनारे कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. Police के अनुसार, आरोपी ड्राइवर की मेडिकल रिपोर्ट में नशे की पुष्टि होने पर वाहन को सीज किया जाएगा और चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
राहगीरों ने बताया कि हादसे के समय ट्रॉला बद्रीनाथ की ओर से आ रहा था और गति बहुत तेज थी. उसका चालक नशे में लग रहा था. ट्रॉला ने पांच वाहनों में टक्कर मारी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही Police तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रॉला चालक को हिरासत में ले लिया. कोतवाली Police ने बताया कि चालक को तत्काल मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि इस इलाके में आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं. क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोगों में गहरा रोष व्याप्त है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों की सघन चेकिंग की जाए और उनकी आवाजाही को केवल रात के समय तक सीमित किया जाए.
राहगीरों ने बताया कि ये ट्रॉला बद्रीनाथ से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था और ड्राइवर नशे में दिख रहा था. इसके बाद भी वह गाड़ी चला रहा था. हादसे के समय रास्ते में कोई मौजूद नहीं था. इसीलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
राहगीरों ने बताया कि जब मौके पर Police प्रशासन पहुंचा तो चालक कुछ बोलने की हालत में नहीं था. Police अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने क्षेत्र में बढ़ते हादसों पर संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया है कि अब भारी वाहनों की आवाजाही का समय निर्धारित किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
–
एसएके/वीसी
You may also like
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो समय आने पर वह
TATA का दिवाली धमाका! इस कार पर मिल रहा 2 लाख तक का भारी-भरकम डिस्काउंट, जाने कितनी सस्ती हुई अन्य राइवल कारें
बिहार चुनाव: सीपीआई (माले) ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की, सभी 12 मौजूदा विधायकों को फिर मैदान में उतारा
भारत की प्रतिभाओं को बाहर जाने के बजाय हमारे देश में ही मिले अवसर : अश्विनी वैष्णव
'मैं तुम्हें पैसे दूंगा, मेरे साथ आओ', नर्स के साथ बतमीजी कर रहा था शख्स, उसने मार मार के कर दिया बुरा हाल, वीडियो वायरल