नई दिल्ली, 26 अप्रैल . सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को कहा कि नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (एनजीसी) में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण कई सूचना संचार प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कोर्ट ने यह भी बताया कि प्रभावित सेवाओं को बहाल करने का काम जारी है.
एक नोटिस के जरिए बताया गया कि रजिस्ट्री से जुड़ी विभिन्न सूचना संचार प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं एनजीसी में तकनीकी गड़बड़ी के कारण प्रभावित रहीं.
सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस में बताया, “सुबह से ही नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (एनजीसी) में तकनीकी गड़बड़ी के कारण रजिस्ट्री द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सूचना संचार प्रौद्योगिकी-आधारित सेवाएं, जैसे वेबसाइट, ई-फाइलिंग, एससीआर और डिजीएससीआर पोर्टल पर प्रतिकूल असर पड़ा है.”
कोर्ट ने आगे कहा कि सभी संबंधित टीम सेवाओं की शीघ्र बहाली पर काम कर रही हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा, “आपको हुई किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है. हम आपके धैर्य, समझ और सहयोग की सराहना करते हैं.”
नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड एक यूनिक क्लाउड सर्विस है. यह सर्विस एनआईसी के तहत विभिन्न सरकारी परियोजनाओं को दी जा रही है.
यह संगठनों को सिंगल एंड यूज पोर्टल का इस्तेमाल कर कई निजी और सार्वजनिक क्लाउड सेवाओं को चुनने की अनुमति देता है.
नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा संचालित एक सुरक्षित डेटा सेंटर में कंप्यूट, स्टोरेज, डेटाबेस और नेटवर्क जैसी विभिन्न ऑन-प्रिमाइस सेवाएं प्रदान करता है.
सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री अपने डिजिटलीकरण और डिजिटल संरक्षण प्रयासों के के रूप में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करती है. इसमें नेशनल ज्यूडिशियल डेटा ग्रिड (एनजेडीजी) शामिल है.
राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड (एनजेडीजी) एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो भारत में जिला और अधीनस्थ न्यायालयों और उच्च न्यायालयों के आदेशों, निर्णयों और मामले की डिटेल्स का डेटाबेस प्रदान करता है. एनजेडीजी ई-कोर्ट परियोजना के तहत बनाया गया है और देश के सभी कंप्यूटराइज्ड न्यायालयों की न्यायिक कार्यवाही से जुड़ा डेटा प्रदान करता है.
इसके अलावा, ई-कोर्ट सर्विस केस से जुड़ी जानकारियों और दूसरे संसाधनों तक ऑनलाइन पहुंच को सुनिश्चित करती है.
केस रिकॉर्ड और कोर्ट के आदेशों को डिजिटल बनाने में भी रजिस्ट्री सक्रिय रूप से शामिल है, जिससे उन्हें विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सुलभ बनाया जा सके.
–
एसकेटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
इस युवक की एयरपोर्ट जाते ही चमकी किस्मत, रातों रात बन गया 13 करोड़ रूपये का मालिक ⤙
अपनी बेटी की मौत के लिए दुआ करती थीं ये मशहूर एक्ट्रेस, आखिरी बार देखने भी नहीं गईं
भारत की अब बहू हूं, आपकी अमानत…, सीमा हैदर ने मोदी-योगी से लगाई गुहार, पाकिस्तान मत भेजिए सरकार..
लंदन : पहलगाम हमले को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी अधिकारी की शर्मनाक हरकत
इस एक उपाय से महादेव करेंगे आपकी हर मनोकामना पूरी,जरूर जाने