श्रीनगर, 4 सितंबर . जम्मू-कश्मीर में आयुर्वेद शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हुई है. अखनूर स्थित गवर्नमेंट आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार द्वारा 35 नई आयुर्वेद पीजी सीटें मंजूर की गई हैं.
यह जम्मू-कश्मीर के लिए पहली बार है जब किसी आयुर्वेदिक संस्थान को इतनी बड़ी संख्या में पीजी सीटों की सौगात मिली है.
यह मंजूरी केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा दी गई है, जिसके लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव का हार्दिक आभार व्यक्त किया है.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा गया, “यह जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा है, जो आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में करियर बनाना चाहते हैं.”
जीएएमसी अखनूर में अब 7 नए पीजी डिग्री कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिनमें कुल 35 सीटें होंगी. यह आयुर्वेद शिक्षा, शोध और चिकित्सा सेवाओं को राज्य में नया आयाम देगा. इससे न केवल स्थानीय छात्रों को अवसर मिलेगा, बल्कि यह संस्थान अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकेगा.
उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आयुर्वेद आज एक वैश्विक स्तर पर स्वीकार्य और लोकप्रिय चिकित्सा पद्धति बन चुका है. दुनियाभर में लोग अब आयुर्वेदिक उपचार, जीवनशैली और प्राचीन भारतीय ज्ञान को अपनाने लगे हैं.
उपराज्यपाल कार्यालय की एक्स पोस्ट के जरिए आगे कहा गया, “आयुर्वेद शरीर, मन और आत्मा के संतुलन के माध्यम से संपूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करता है और यह कई बीमारियों के रोकथाम एवं प्रबंधन में प्रभावी है.”
इन नई पीजी सीटों और कोर्स की शुरुआत से जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी. साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सा में मानव संसाधन, अनुसंधान और सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे. यह पहल राज्य में समग्र और निवारक स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने में सहायक होगी.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में होगी रिमझिम बारिश
अमेरिका में हेलीकॉप्टर हादसा: मिनियापोलिस एयरपोर्ट के पास क्रैश, सभी सवारों की मौत
पेट की सफाई` उतनी ही ज़रूरी है जितनी कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
Hazratbal Emblem Case: हजरतबल दरगाह में राज चिन्ह अशोक स्तंभ को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस का एक्शन, इतने लोगों को हिरासत में लिया, सियासत भी गर्माई
Garena Free Fire Max के लिए 5 सितंबर 2025 के रिडीम कोड्स