Mumbai , 6 अगस्त . सुपरनैचुरल हॉरर और इंवेस्टिगेशन सीरीज ‘अंधेरा’ के मेकर्स ने बताया है कि यह 14 अगस्त को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. हॉरर सीरीज ‘अंधेरा’ के निर्माता गौरव देसाई ने सीरीज के अनुभव के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने बताया कि अंधेरा’ बनाना मेरे लिए अब तक के सबसे खास अनुभवों में से एक है. मुझे हमेशा से हॉरर और सुपरनैचुरल कहानियों में दिलचस्पी रही है. अब जब मैंने खुद ऐसी कहानी बनाई है, तो मुझे बहुत खुशी और एक सपने को सच करने जैसा लग रहा है.
निर्माता ने कहा, “शुरुआत से ही मेरा मकसद सिर्फ हॉरर कहानी बनाना नहीं था, बल्कि ऐसी ऐसी चीज बनाना था जो देखने के बाद भी दर्शकों के मन में बनी रहे. सीरीज बनाने में सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि हम इस सीरीज के जरिए इंसान के अंदर छुपे उस असली और मूल डर को दिखा सकें, जिसे हम सभी कहीं न कहीं महसूस करते हैं.”
निर्माता ने सीरीज की स्क्रिप्ट की खूबियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘अंधेरा’ की असली ताकत इसकी स्क्रिप्ट ही है, जिसने इस सीरीज को आगे बढ़ाने का काम किया है. स्क्रिप्ट में मौजूद उतार-चढ़ाव और चौंकाने वाले रहस्य दर्शकों को एक साथ बांधने का काम करेंगे, ऐसी मुझे उम्मीद है.
उन्होंने कहा, “हमारे पास समर्पित कलाकारों की टीम थी, जिसने इस स्क्रिप्ट को जिंदगी से भरपूर, नया और एहसासों से जुड़ा बनाने की भरपूर कोशिश की.”
सीरीज ‘अंधेरा’ को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, कासिम जगमगिया, मोहित शाह और करण अंशुमान ने मिलकर एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया है. वहीं, विशाल रामचंदानी इस प्रोजेक्ट के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर कासिम जगमगिया है.
कासिम जगमगिया ने कहा कि ‘अंधेरा’ सिर्फ एक सुपरनैचुरल थ्रिलर नहीं है, बल्कि यह डर, ताकत और लोगों के मन में बसे डर को बाहर निकालने वाली कहानियों में से एक है. हमारा मकसद था कि इस सीरीज के जरिए हम हॉरर और थ्रिलर जैसी कहानियों को नए स्तर पर ले जाएं. अंधेरा में समर्पित कलाकारों की टीम है और इसे दमदार सिनेमैटिक विजन के साथ बनाया गया है. ये कहानी बताती है कि अंधेरा सिर्फ बाहर नहीं होता, बल्कि हमारे अंदर भी होता है.
प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स, निखिल मधोक ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स, निखिल मधोक का कहना है कि हॉरर और रहस्यमयी कहानियों को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. इसी सीरीज में दर्शकों को कई मोड़ और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. हम एक बार फिर से एक्सर एंटरटेनमेंट्स के साथ मिलकर काम करके बहुत खुश हैं, और ये चाहते हैं कि भारत और दुनिया में कहानी बनाने के नए-नए तरीके अपनाए जाएं.
‘अंधेरा’ एक 8 एपिसोड की थ्रिलर सीरीज है, जिसमें प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला, प्रिया बापट और करणवीर मल्होत्रा के साथ वत्सल सेठ, परवीन डबास और प्रणय पचौरी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इसकी कहानी गौरव देसाई, राघव दर, चिंतन सरडा और करण अंशुमान ने मिलकर लिखी है. वहीं, इसका निर्देशन राघव दर ने किया है.
–
एनएस/एएस
The post हॉरर सीरीज ‘अंधेरा’ की रिलीज डेट आउट, निर्माता ने बताया क्यों है उनके लिए खास appeared first on indias news.
You may also like
Trump Tariff Order Explained: ट्रंप का टैरिफ आदेश बदल सकता है या नहीं, भारत के लिए क्या है इसका मतलब? जानें हर सवाल का जवाब
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, अनाथ बच्चों को भी मिलेगा शिक्षा का अधिकार
क्या न्यायालय बांटेगा सच्चा भारतीय होने का प्रमाण पत्र : विजय वडेट्टीवार
मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ पांच शूटर गिरफ्तार
एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी से की मुलाकात, परिवार संग भेंट कर 'ऑपरेशन महादेव' पर की चर्चा