भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता मूलरूप से Odisha की रहने वाली है. Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी ने इस घटना पर तीखी टिप्पणी की है.
Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में Odisha की छात्रा के साथ हुए भयावह सामूहिक बलात्कार की घटना की कड़ी निंदा की है और इसे ‘बेहद दर्दनाक और अत्यंत निंदनीय’ बताया है.
सीएम मोहन चरण माझी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक Odisha की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय और दर्दनाक है. यह समाचार सुनकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है. इस संवेदनशील मामले में मैं पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी से आरोपियों के विरुद्ध कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई करने का पुरजोर आग्रह करता हूं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इसके अतिरिक्त, मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को पश्चिम बंगाल Government से संपर्क कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. Odisha Government की ओर से पीड़िता के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
बता दें कि दुर्गापुर में पीड़िता Friday को अपनी एक सहेली के साथ मेडिकल कॉलेज कैंपस के बाहर रात का खाना खाने के लिए गई थी. रात करीब 8 से 8.30 बजे के बीच तीन युवक उनके पास पहुंचे और पीड़िता को अगवा कर ले गए. इस दौरान पीड़िता की सहेली घबरा गई और वह मौके से भाग गई. इसके बाद आरोपी पीड़िता से मोबाइल छीनकर उसे पास के जंगल में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया.
दुर्गापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है. Police ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
–
डीकेपी/
You may also like
उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 44 अधिकारियों का हुआ तबादला
बिहार चुनाव : कुचायकोट सीट पर जदयू का दबदबा, रोजगार और विकास प्रमुख मुद्दे
कांग्रेस ने आरटीआई को मजबूत करने की मांग की, भाजपा पर कमजोर करने का आरोप
'स्वदेशी भारत' का सपना साकार हो रहा है : तरुण चुघ
IND vs WI 2nd Test, Day 3: भारत द्वारा फॉलोऑन दिए जाने के बाद वेस्टइंडीज 97 रन से पीछे