Next Story
Newszop

शिमला में बैंक अधिकारी ने करोड़ों की राशि हड़पी, एफआईआर दर्ज

Send Push

शिमला, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). राजधानी शिमला में बैंक ऑफ बड़ौदा के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा करोड़ों रुपये के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में छोटा शिमला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी रीजनल मैनेजर ने शिकायत दी कि कसुम्पटी शाखा में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी ने 22 अगस्त और 27 अगस्त 2025 को मिलाकर कुल 3.70 करोड़ रुपये का गबन किया. आरोप है कि इस राशि को बिना अनुमति एक संस्था के बैंक खाते से निकालकर एक महिला के खाते में ट्रांसफर किया गया. इसके बाद रकम को कई अन्य खातों में भेजकर नकद निकासी कर ली गई.

इस धोखाधड़ी में से फिलहाल 90.95 लाख रुपये संबंधित खाते में शेष पाए गए हैं, जिन्हें पुलिस और बैंक प्रबंधन ने फ्रीज कर दिया है.

बताया गया कि आरोपी अधिकारी ने 7 सितम्बर को बैंक प्रबंधन के समक्ष लिखित रूप से जुर्म स्वीकार किया है. उसने माना कि अज्ञात व्यक्तियों की मिलीभगत से निजी लाभ के लिए इस बड़े फ्राॅड को अंजाम दिया गया.

छोटा शिमला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 316(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.

Loving Newspoint? Download the app now