New Delhi, 18 अक्टूबर . अयोध्या में प्रभु श्रीराम के आगमन की गौरवमयी कथा को जीवंत करने का समय आ गया है. दिल्ली का कर्तव्य पथ Saturday को पहली बार ऐतिहासिक दीपोत्सव की मेजबानी करने जा रहा है. 1 लाख 11 हजार दीपों की जगमगाहट, भव्य ड्रोन शो, राम कथा की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सनातन चेतना का संगम इस उत्सव को अविस्मरणीय बनाएगा. इसके साथ ही दिल्लीवासी और देशवासी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे.
दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक प्रेरणादायक संदेश साझा करते हुए दिल्लीवासियों को कर्तव्य पथ पर पहले दिव्य दीपोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. यह आयोजन आज, 18 अक्टूबर को शाम 6 बजे से शुरू होगा, जिसमें 1 लाख 11 हजार दीपों की जगमगाहट, भव्य ड्रोन शो, राम कथा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दिल्ली को सनातन संस्कृति के रंग में रंग देंगी.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने अपने संदेश में कहा, “अयोध्या में जब प्रभु श्रीराम लौटे थे, दीपों से पूरी धरती जगमगा उठी थी और जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजे, India ने अपनी आत्मा को फिर से पहचान लिया. वही चेतना, वही प्रभु श्री राम का अयोध्या आगमन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अवतरित होने जा रहा है. 1 लाख 11 हजार दीपों की श्रृंखला, दिव्य राम कथा, भव्य ड्रोन शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के संग, दिल्ली अपना पहला दिव्य दीपोत्सव मना रही है. यह उस सनातन संस्कृति का प्रतीक है, जो युगों से यह संदेश देती आई है कि ‘राम थे, राम हैं, और राम रहेंगे.’ आइए, इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें. 18 अक्टूबर, शाम 6 बजे से कर्तव्य पथ पर आप सभी का स्वागत है.”
कर्तव्य पथ पर होने वाला यह दीपोत्सव दिल्ली के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा. 1 लाख 11 हजार दीपों की श्रृंखला कर्तव्य पथ को स्वर्णिम आलोक से आच्छादित कर देगी. इसके साथ ही, आधुनिक तकनीक और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. सैकड़ों ड्रोन द्वारा प्रस्तुत भव्य ड्रोन शो में रामायण के प्रमुख प्रसंगों को जीवंत किया जाएगा, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा. राम कथा पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भक्ति संगीत और नृत्य नाटिकाएं इस आयोजन को और भी भव्य बनाएंगी.
यह दीपोत्सव न केवल प्रभु श्रीराम के आदर्शों को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और मर्यादा के संदेश को प्रसारित करने का भी माध्यम है.
सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. दिल्लीवासियों में इस दीपोत्सव को लेकर उत्साह चरम पर है और लोग परिवार व मित्रों के साथ इस पावन अवसर का हिस्सा बनने को उत्सुक हैं.
–
एकेएस/एएस
You may also like
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप सहित 20 के खिलाफ आरोप पत्र दायर
अड़तीस लाख की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
दीपावली में अपने दीये से लोगों के घर रोशन करने वाले कुम्हारों की जिंदगी अंधेरे में
शादी करा रहे पंडित के साथ ही भाग गई दुल्हन` साथ ले उड़ी 1.5 लाख के गहने
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ से` खत्म हो जाती है यह बीमारी