बैंकॉक, 25 अप्रैल . थाईलैंड के हुआ हिन रिसॉर्ट शहर में शुक्रवार सुबह पुलिस विमान क्रैश हो गया. हादसे में छह लोगों की जान चली गई.
थाई राष्ट्रीय पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर बताया कि पुलिस विमानन विभाग का विमान हुआ हिन हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद फेत्चाबुरी प्रांत के चा-आम जिले के पास समुद्र में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी छह लोग मारे गए.
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब विमान पैराशूट प्रशिक्षण के लिए उड़ान भर रहा था. विमान में सवार सभी छह लोग पुलिस अधिकारी थे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया.
वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि विमान समुद्र में गिर रहा था. शुरुआती जांच में पता चला है कि उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद प्लेन के इंजन में खराबी आ गई. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी.
फेत्चाबुरी प्रांत के पुलिस आपातकालीन केंद्र ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 8:15 बजे एक स्थानीय रिसॉर्ट के पास समुद्र में विमान गिरने की सूचना मिली.
रॉयल थाई पुलिस के प्रवक्ता पोल लेफ्टिनेंट जनरल अर्चायोन क्रैथोंग ने कहा कि यह घटना हुआ हिन में पैराशूट प्रशिक्षण अभ्यास की तैयारी के लिए की जा रही परीक्षण उड़ान के दौरान हुई.
बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों की पहचान पोल कर्नल प्रथान खिवखम, पोल लेफ्टिनेंट कर्नल पंथेप मणिवाचिरांगकुल और पोल कैप्टन चतुरावोंग वट्टानापाइसर्न के साथ-साथ विमान इंजीनियर पोल लेफ्टिनेंट थानावत मेकप्रासर्ट और मैकेनिक पोल एल/कार्पल जीरावत मक्साखा और पोल सार्जेंट मेजर प्रवत फोलहोंगसा के रूप में हुई.
अधिकारियों ने विमान के मॉडल की पुष्टि नहीं की, लेकिन घटनास्थल से मिली तस्वीरों से पता चलता है कि यह एक वाइकिंग डीएससी -6 ट्विन ओटर था. विमान तट से लगभग 100 मीटर दूर समुद्र में गिरा. तस्वीरों में दिख रहा है कि विमान आधा डूबा हुआ था और दो टुकड़ों में टूट गया था.
–
एसएचके/एमके
The post first appeared on .
You may also like
ग्रामीण विकास में उच्च शिक्षण संस्थानों की भूमिका'' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
राजस्थान में ट्रेलर की टक्कर से पीहर से लौट रहे मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत, घटना से पूरे इलाके में मचा हड़कंप
मोनालिसा ने पेरेंट्स को गिफ्ट की 11 लाख की कार, कहा- 'उनकी एक और इच्छा पूरी हुई'
जोधपुर में राजस्थानी बाल कविता संग्रह मुट्ठी भर तावड़ो का लोकार्पण
सामाजिक व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीसी