New Delhi, 4 अक्टूबर . Bollywood के एक्टर अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ थिएटर में दोबारा रिलीज की गई है. एक्टर ने फैंस से फिल्म को देखने की अपील की है. इस बीच उन्होंने social media प्लेटफॉर्म पर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर के साथ बिताई एक शाम की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.
हमेशा की तरह अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर बहुत सारी फोटो और वीडियो पोस्ट किए. फोटो में उन्हें जावेद अख्तर और सिंगर-एक्टर गायक यांग चांग के साथ देखा गया. एक्टर ने अनुभव शेयर करते हुए लिखा, “शो ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ में जावेद साहब और उनकी टीम के साथ शानदार शाम बीती…बिल्कुल जादू का जादू जैसे.”
बता दें कि ये शो हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में रखा गया, जहां एक्टर ने पूरी टीम के साथ रॉयल डिनर भी किया. एक्टर ने पैलेंस के अंदर की मनमोहक वीडियो भी पोस्ट की है.
वीडियो में पैलेंस के अंदर का खूबसूरत गार्डन और रॉयल डिनर टेबल भी दिख रहा है. टेबल पर रॉयल क्रॉकरी के साथ-साथ शाही तरीके से भोजन परोसा जा रहा है. फोटो को देखकर लग रहा है कि एक्टर ने रॉयल पैलेस में बहुत सारा क्वालिटी टाइम बिताया है.
एक्टर अनुपम खेर और उनके बेटे सिकंदर को एक ही मंच पर अवॉर्ड दिया गया. अवॉर्ड फंक्शन की फोटोज एक्टर ने Friday को अपने social media पर पोस्ट की.
अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक्टर ने लिखा, “इंडियन स्ट्रीमिंग एकेडमी अवॉर्ड फंक्शन में अपने-अपने पुरस्कार जीतने के बाद सिकंदर के साथ मंच पर होना एक अच्छा अहसास था. वह ‘आर्या’ के लिए जीता और मैं लीजेंड होने के लिए जीता. इसे संभव बनाने के लिए दिल से शुक्रिया.”
एक्टर अनुपम खेर की इस साल ‘द बंगाल फाइल्स’, ‘तन्वी दा ग्रेट’, ‘मेट्रो…इन दिनों’, ‘तुमको मेरी कसम’, ‘इमरजेंसी’, और ‘विजय 69’ जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं.
–
पीएस/वीसी
You may also like
अमन साहू गैंग के राहुल ने मांगी भाजपा नेता से पांच करोड़ की रंगदारी
प्रेमानंद महाराज का बिगड़ा स्वास्थ्य, अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई यात्रा, भक्त बेचैन
आज का कुम्भ राशिफल: जानें 5 अक्टूबर को क्या कहते हैं सितारे!
रोहित के बाद गिल ही कप्तानी के लिए सक्षम और बेहतर विकल्प थे: मनीष शर्मा
राजस्थान में दुल्हन की रहस्यमय गुमशुदगी: दूल्हे ने दर्ज कराई शिकायत