New Delhi, 24 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बिहार समेत तीन राज्यों में पार्टी प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति की है. बिहार में भाजपा अध्यक्ष ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पार्टी का चुनाव प्रभारी बनाया है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार, बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य को बिहार में चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. वे Union Minister धर्मेंद्र प्रधान के साथ जिम्मेदारी निभाएंगे.
केंद्रीय पर्यावरण और वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है. पार्टी ने पश्चिम बंगाल में सांसद बिप्लव कुमार देव को प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी बनाया है.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यय विजयंत पांडा को चुनावों के लिए तमिलनाडु का प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल चुनाव सह-प्रभारी के रूप में काम करेंगे. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 में होंगे.
बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर में होने की संभावना है. हालांकि, चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 243 सदस्यों वाली वर्तमान बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 131 विधायक हैं, जिनमें भाजपा के 80 विधायक, जदयू के 45 विधायक, हम (एस) के 4 विधायक और 2 निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन शामिल है.
फिलहाल यह नियुक्तियां बिहार और दो अन्य राज्यों में होने वाले महत्वपूर्ण चुनावी मुकाबले से पहले अपने संगठनात्मक तंत्र को मजबूत करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा मानी जा रही हैं.
–
डीसीएच/
You may also like
New Cheque Clearance Rule: आरबीआई ने आज से लागू किया चेक क्लियरिंग का नया नियम, अब कुछ घंटों में ही खाते में आएगा पैसा
148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, केएल राहुल ने शतक लगाते ही बनाया ये महारिकॉर्ड
बेलदा में नाबालिका की रहस्यमय मौत, शोकाकुल परिवार
'मैं बहुत करीब हूं, दरवाजा खटखटा रहा हूं', शशांक सिंह को है टीम इंडिया में आने की उम्मीद
दिल्ली में लिव इन पार्टनर ने किडनैप किया 7 साल का बच्चा, हरियाणा के गांव से बरामद