Mumbai , 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी बायोपिक का ऐलान हुआ है. सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने social media के जरिये बताया कि वह फिल्म ‘मां वंदे’ के जरिए लोगों तक पीएम मोदी की जीवन गाथा पहुंचाएंगे.
इस फिल्म में मलयालम Actor उन्नी मुकुंदन लीड रोल प्ले करेंगे. पिछले साल उनकी फिल्म ‘मार्को’ सुपरहिट हुई थी. अब वह एक बायोपिक लेकर आ रहे हैं.
‘मां वंदे’ फिल्म का निर्माण वीर रेड्डी एम. करेंगे. इस फिल्म में पीएम मोदी के असाधारण सफर को पर्दे पर दिखाया जाएगा. इसमें उनके बचपन से लेकर देश के पीएम के रूप में उनके उदय तक की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ पीएम के गहरे रिश्ते को भी उजागर किया जाएगा, जो जीवन भर उनके लिए अटूट प्रेरणा का स्रोत रहीं.
फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे. इसमें अत्याधुनिक वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. ‘मां वंदे’ पूरे India में अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी. निर्माता Narendra Modi के जीवन और नेतृत्व की प्रेरक विरासत को दर्शाने वाले एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव का वादा करते हैं. फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है.
‘बाहुबली’ और ‘ईगा’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार कैमरा संभालेंगे, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीकर प्रसाद इसकी एडिटिंग करेंगे.
इसके एक्शन सीन किंग सोलोमन कोरियोग्राफ करेंगे. फिल्म का संगीत रवि बसरूर कंपोज करेंगे, जिन्होंने ‘केजीएफ’ और ‘सलार’ में दमदार संगीत दिया था.
इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही social media पर एक चर्चा शुरू हो गई है. social media पर कुछ लोग इसमें किसी हिंदी कलाकार को लेने की बात करते दिखे. वहीं उन्नी मुकुंदन के फैंस Actor को सपोर्ट करते दिखे. इससे पहले भी पीएम मोदी पर कई बायोपिक बन चुकी हैं. इनमें से एक में Actor विवेक ओबेरॉय ने लीड रोल निभाया था.
उन्नी मुकुंदन ने पिछले साल आई अपनी फिल्म ‘मार्को’ के लिए क्रिटिक्स और फैंस से खूब वाहवाही बटोरी थी. वह बहुत जल्द फिल्म ‘मिंडियम परांजुम’ में नजर आने वाले हैं.
–
जेपी/एएस
You may also like
Skin Care Tips- क्या स्किन को खूबसूरत बनाना चाहते है, तो इस जूस का करें सेवन
Afghanistan Currency- अफगानिस्तान की करेंसी कितनी मजबूत हैं डॉलर के मुकाबले, जानिए पूरी डिटेल्स
काले और जहरीले सांप के बराबर` होते हैं ऐसे व्यक्ति, इनसे दूर रहेंगे तो होगा फायदा ही फायदा
General Knowledge- भारत ने मुगलों द्वारा बनाई गई सबसे महंगी चीज क्या हैं, आइए जानें
Stocks in News 22 September 2025: YES Bank का 16000 करोड़ का विदेशी दांव, IT कंपनियों पर दबाव, GRSE, Lupin और Redington भी खबरों में