रांची, 18 अगस्त . झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने चुनाव आयोग के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सात दिनों के भीतर हलफनामा दाखिल करने या माफी मांगने के लिए कहा था.
कमलेश ने चुनाव आयोग के इस कदम को केंद्र सरकार की साजिश बताया है. Monday को से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी एक “निर्भीक, निष्पक्ष और स्पष्टवादी” नेता हैं और वे किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा, “हमारे नेता राहुल गांधी घबराने वाले नहीं हैं. वे लहरों से अठखेलियां करने वाले और तूफानों से खेलने वाले हैं.”
कमलेश ने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में धांधली को उजागर करके सही काम किया था. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने कर्नाटक में 1,250 वोटों की चोरी को उजागर करने का काम किया है. इस खुलासे से चुनाव आयोग और केंद्र सरकार दोनों तिलमिला गए हैं.” कमलेश ने आयोग की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस दिन राहुल गांधी ने सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की, उसी समय चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बयान जारी किया. उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा बताया.
कमलेश ने कहा कि राहुल गांधी ने तथ्यों, प्रमाणों और सबूतों के साथ सभी धांधलियों को उजागर किया है और वह अपनी बात पर अडिग रहेंगे. एनडीए की ओर से झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है. हर पार्टी और गठबंधन को अपना उम्मीदवार तय करने का अधिकार है. इस मामले में कांग्रेस पार्टी का स्टैंड क्या होगा, यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 12 के लिए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा की
WWE में जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर का ऐतिहासिक मुकाबला: Wrestlepalooza की वापसी
वोट चोरी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने दी चेतावनी, बोले- हमारी सरकार बनी तो निर्वाचन आयुक्तों पर होगी सख्त कार्रवाई
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन