नई दिल्ली, 27 अप्रैल . सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और चीफ जस्टिस इलेवन के बीच रविवार को एक क्रिकेट मैच खेला गया. इस टी-20 फ्रेंडली मैच में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित कई वरिष्ठ जजों, वकीलों और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने हिस्सा लिया. यह वार्षिक टूर्नामेंट जनवरी से चल रहा था और आज इसका समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ.
मैच में चीफ जस्टिस इलेवन की कप्तानी मुख्य न्यायाधीश ने की, जबकि खेल का नेतृत्व जस्टिस दीपांकर दत्ता ने किया. टीम में जस्टिस केवी विश्वनाथन, जस्टिस अरविंद कुमार, जस्टिस एनकोटेश्वर सिंह और जस्टिस आर. बख्शी जैसे वरिष्ठ जज शामिल थे.
दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीक्यू पाधी, जस्टिस सौरभ बनर्जी और जस्टिस मनमोहन भी मैदान पर उतरे. दूसरी ओर, कपिल सिब्बल ने बार एसोसिएशन इलेवन का नेतृत्व किया, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रांत यादव, सस्मिता त्रिपाठी, निखिल जैन, विकास बंसल और राजीव कुमार जैसे नाम शामिल थे.
कपिल सिब्बल ने मैदान पर खास प्रदर्शन तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा, “यह मैच बेहद मजेदार रहा. ऐसे आयोजन खेल की भावना को बढ़ाते हैं और लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करते हैं.”
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव विक्रांत यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा, “चीफ जस्टिस हमेशा टॉस जीतते हैं, चाहे कोर्ट में हों या क्रिकेट के मैदान पर. लेकिन हमने कड़ा मुकाबला दिया.”
उन्होंने क्रिकेट को देश का प्रमुख खेल बताते हुए कहा कि इसे खेलकर मन और शरीर के साथ बेहतर तालमेल किया जा सकता है.
यह टूर्नामेंट पिछले तीन दशकों से आयोजित हो रहा है. इस बार 22 टीमें शामिल थीं, जिनमें 16 टीमें 50 साल से कम उम्र वालों की, तीन टीमें 50 साल से ऊपर वालों की और एक महिला टीम थी. जनवरी में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट मार्च में समाप्त हुआ और आज का प्रदर्शनी मैच इसका आखिरी पड़ाव था.
मैच का माहौल उत्साहपूर्ण रहा. वकीलों और जजों ने मैदान पर जमकर उत्साह दिखाया. दर्शकों ने भी इस अनूठे मुकाबले का आनंद लिया. आयोजन का उद्देश्य न केवल खेल को बढ़ावा देना था, बल्कि न्यायिक और कानूनी समुदाय के बीच एकता और सौहार्द को भी मजबूत करना था. पुरस्कार वितरण समारोह के साथ टूर्नामेंट का समापन हुआ, जिसमें सभी खिलाड़ियों की खेल भावना की सराहना की गई.
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
एयरस्ट्राइक, सटीक हमले या नौसैनिक नाकाबंदी...भारत को पहलगाम हमले का जवाब कैसे देना चाहिए? पाकिस्तान पर कैसे करना चाहिए हमला?
ईरान: बंदरगाह विस्फोट में अब तक 28 की मौत, 800 लोग घायल
अक्षरा सिंह को घर में मिली ये 'दोस्त', अभिनेत्री बोलीं- 'बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती'
चीन ने तरल हीलियम प्रशीतन प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की
किम जोंग उन की बढ़ेगी टेंशन, दक्षिण कोरिया में एफ-35 लड़ाकू विमानों की स्थायी तैनाती कर सकती है अमेरिकी सेना