Next Story
Newszop

तेजस्वी के दावे पर हर्षवर्धन सिंह का तंज, राजद नेताओं की झूठ बोलने की पुरानी आदत

Send Push

नई दिल्‍ली, 2 अगस्‍त . राजद नेता तेजस्वी यादव के दावे पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि उनकी यह पुरानी आदत है, वे हमेशा झूठ बोलते हैं.

हर्षवर्धन सिंह ने से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव जो झूठ बोलते हैं, अंततः पकड़े जाते हैं. ऐसा झूठ बोलें, जो पकड़ में न आए तो भी समझ आता है. एक छोटी सी चीज को हाईलाइट करना और जनता की भावनाओं को अपने पक्ष में करना, कुछ ही दिन में पकड़ा जाता है. तेजस्‍वी यादव परिपक्‍व हो रहे हैं. लेकिन, ऐसे बयान से प्रतीत होता है कि उनके परिपक्‍व होने में अभी समय लगेगा. ऐसे में वह जनता के विश्‍वास को भी खो देंगे.

बिहार में एसआईआर के अपडेट होने पर करीब 65 लाख लोगों के नाम कटने को लेकर उन्‍होंने कहा कि आप अगर चुनाव आयोग में दस्‍तावेज नहीं देंगे, अपने नाम कटने के प्रति आपको तैयार रहना चाहिए. बीएलए हर पार्टी के हैं, अगर एक भी गलत नाम कटेगा तो हंगामा हो जाता है. वहां कागज सब्मिट करना चाहिए. चुनाव आयोग ने एक माह का समय दिया है, अगर किसी का कागज छूट गया है, वह जाएं और सब्मिट करें, जिसकी मौत हो गई है, उसके नाम पर अगर वोट ले रहे हैं तो यह गलत बात है. अगर कोई दूसरे राज्‍य में चला गया है और वहां उसका नाम मतदाता सूची में हो और यहां भी नाम हो तो ऐसे लोगों का नाम सूची से हटना चाहिए, यही काम आयोग ने किया है.

उन्होंने राहुल गांधी के ‘एटम बम’ वाले दावे को लेकर कहा कि राहुल गांधी के पास हमेशा पाकिस्तान की तरह एटम बम रहता है और यह हमेशा राहुल गांधी के ही पास मिलेगा. राहुल के पास फुस्‍सी बम है, इनके पास कोई बात नहीं है. यह सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए ऐसा करते हैं.

एएसएच/एबीएम

The post तेजस्वी के दावे पर हर्षवर्धन सिंह का तंज, राजद नेताओं की झूठ बोलने की पुरानी आदत appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now