मुजफ्फरपुर, 29 सितंबर . रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Monday को नवरात्रि के पावन अवसर पर बिहार को सात नई ट्रेनों की सौगात दे दी है. इनमें तीन अमृत India Express Trainें- मुजफ्फरपुर-चरलापल्ली जंक्शन, दरभंगा-मदार जंक्शन और छपरा-आनंद विहार टर्मिनल शामिल हैं.
मुजफ्फरपुर को नई अमृत India ट्रेन मिलने पर यात्रियों में खुशी और उत्साह दिखाई दिया. यात्रियों ने नई ट्रेन मिलने पर पीएम मोदी और Government का आभार जताया.
न्यूज एजेंसी से बातचीत में यात्री ने कहा कि नई ट्रेन मिलने से हम काफी खुश हैं. इस ट्रेन में काफी सुविधाएं मौजूद हैं, जो यात्रा को सुगम बनाएंगी.
महिला यात्री ने कहा, “मैं Patna जा रही हूं और इस नई ट्रेन शुरू होने से हमें काफी लाभ होगा. पहले Patna पहुंचने के लिए काफी दिक्कतें उठानी पड़ती थी. हालांकि, अब राहत मिलेगी. मुझे पता चला है कि ये ट्रेन Patna पहुंचने के लिए कम समय लेगी.”
एक अन्य यात्री ने बताया कि मैं इस ट्रेन से पाटलीपुत्र का सफर कर रहा हूं. मुझे लगता है कि यह नई ट्रेन यात्रियों के लिए काफी आरामदायक साबित होगी.
एक अन्य यात्री ने अमृत India ट्रेन में सफर को खुशी का पल बताया. उन्होंने कहा, “इस ट्रेन का लुक अच्छा है और यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए सीधी ट्रेन मिलने से यात्रियों को लाभ होगा.”
रेल मंत्री ने मुजफ्फरपुर-चरलापल्ली जंक्शन, दरभंगा-मदार जंक्शन और छपरा-आनंद विहार टर्मिनल के बीच तीन नई अमृत India ट्रेनें शुरू की हैं. इसके अलावा, चार पैसेंजर ट्रेनें भी आज से शुरू की गई हैं.
इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों की भी घोषणा की. उन्होंने कहा, “Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में छठ पूजा के दौरान बिहार के लिए 12,000 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. इसके अतिरिक्त, 150 ट्रेनें रिजर्व रखी जाएंगी, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर संचालित किया जाएगा.”
–
एफएम/
You may also like
Pakistan Cricket Team : एशिया कप में हार के बाद पीसीबी का अहम फैसला; पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई
एशिया कप ट्रॉफी को लेकर भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच तनाव
Jully ने इस बात के लिए आरएसएस को लिया निशाने पर, अब बोल दी है ये बात
"OG Movie OTT Release" खुशखबरी! थियेटर में धूम मचाने के बाद अब इस OTT पर आएगी इमरान हाशमी-पवन कल्याण की सुपरहिट फिल्म?
ट्रेन में टीटीई की बर्बरता का वीडियो वायरल, यात्रियों में आक्रोश