अमृतसर, 5 अक्टूबर . भारत-Pakistan सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने दो अलग-अलग अभियानों में तस्करी की कोशिशों को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है.
बीएसएफ ने पंजाब बॉर्डर पर एक ड्रोन और 525 ग्राम आइस ड्रग (मेथामफेटामिन) बरामद की है.
जानकारी के मुताबिक, पहली कार्रवाई तरणतारण जिले के वान गांव के पास की गई. बीएसएफ को इलाके में ड्रोन गतिविधि की सूचना मिली थी. सतर्क जवानों ने तुरंत तलाशी अभियान चलाया और पंजाब Police के सहयोग से खेतों से 525 ग्राम मेथामफेटामिन (आईस ड्रग) बरामद की. माना जा रहा है कि यह खेप Pakistan से ड्रोन के जरिए India में गिराई गई थी.
दूसरी तरफ, अमृतसर जिले के धनोए खुर्द गांव के पास बीएसएफ की एक और टीम ने तलाशी के दौरान एक खराब स्थिति में पड़ा ड्रोन बरामद किया. प्राथमिक जांच से संकेत मिलते हैं कि तस्करों ने इसी ड्रोन का इस्तेमाल नशीले पदार्थों की खेप गिराने के लिए किया था, लेकिन तकनीकी खराबी या बीएसएफ की कार्रवाई के चलते यह असफल रहा.
बीएसएफ ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से Pakistanी तस्करों की नापाक मंशा एक बार फिर नाकाम कर दी है. सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि वह देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने और ड्रोन के जरिए हो रही तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
इससे पहले, गुरदासपुर बॉर्डर पर बीएसएफ और पंजाब Police ने 21 सितंबर को सीमा पार से होने वाली बड़ी हेरोइन तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 10 किलो हेरोइन बरामद की गई थी.
इस संयुक्त कार्रवाई को गुरदासपुर जिले के गांव थेथरके में अंजाम दिया गया था. बीएसएफ और पंजाब Police ने विश्वसनीय इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की थी.
–
पीएसके
You may also like
अभी और बुरी खबर मिलेगी... सुनिल गावस्कर ने रोहित-कोहली को लेकर तोड़ी चुप्पी, फैंस को दी चेतावनी
7 October 2025 Rashifal: इन जातकों को पैतृक संपत्ति से मिलेगा लाभ, इन्हें बिजनेस में होगा फायदा
उत्तर बंगाल में तबाही: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की पीड़ित परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की घोषणा
इंदिरा गाँधी ह्रदय रोग संस्थान में पश्चिम चंपारण के 24 बाल ह्रदय रोगियों की हुई स्क्रिनिंग
पति-पत्नी के वायरल वीडियो ने वर्क लाइफ बैलेंस पर उठाए सवाल