गौतमबुद्ध नगर, 21 अक्टूबर . Police कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के अंतर्गत ‘Police स्मृति दिवस’ के अवसर पर Tuesday को रिजर्व Police लाइन स्थित शहीद स्मारक पर कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद Policeकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया गया. इस अवसर पर एक गरिमामय श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें Police कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सहित वरिष्ठ Police अधिकारी, विभिन्न शाखाओं के Policeकर्मी एवं 49वीं वाहिनी पीएसी के अधिकारीगण उपस्थित रहे.
Police कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन वीर Policeकर्मियों को नमन किया, जिन्होंने देश, समाज और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपर Police आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्र, अपर Police आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार, Police उपायुक्त (लाइन) शैलेन्द्र कुमार सिंह, Police उपायुक्त (मुख्यालय) रवि शंकर निम, Police उपायुक्त (नोएडा) यमुना प्रसाद, Police उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी, Police उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) साद मियां खान, तथा सहायक Police आयुक्त (लाइन एवं कमिश्नरेट) ट्विंकल जैन सहित जनपद के सभी थानों एवं शाखाओं के अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित रहे.
सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान Police बैंड द्वारा देशभक्ति की मधुर धुनें प्रस्तुत की गईं तथा Police कर्मियों द्वारा अनुशासित परेड के माध्यम से शहीदों को सलामी दी गई. वातावरण पूर्णतः श्रद्धा, अनुशासन और सम्मान से ओत-प्रोत रहा.
श्रद्धांजलि समारोह के उपरांत Police कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शौर्य और बलिदान के प्रतीक तीन शहीद Policeकर्मियों के परिजनों से भेंट की. उन्हें ‘शाल’ भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके प्रति कृतज्ञता एवं संवेदना व्यक्त की गई. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, “Police बलिदान और सेवा का पर्याय है. हमारे शहीद Policeकर्मी समाज की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं. उनका यह सर्वोच्च बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. Police परिवार सदैव उनके परिजनों के साथ खड़ा रहेगा.”
समारोह के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों और Policeकर्मियों ने एक मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर ने न केवल शहीदों के बलिदान को याद किया, बल्कि Police सेवा के प्रति समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को और अधिक दृढ़ किया.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like
NZ vs ENG 3rd T20: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, कीवी टीम में हुआ बड़ा बदलाव
सिर्फ 1 मिनट तक अपनी जीभ को तालु से लगाये ऐसा` करने से जो चमत्कार होगा उसकी आपने कभी कल्पना नही की होगी जरूर पढ़े
IAS Syed Ali Murtaza Rizvi: शराब होलोग्राम टेंडर पर आईएएस-मंत्री में छिड़ी जंग, वरिष्ठ अधिकारी ने लिया VRS, तेलंगाना में सियासी पारा हाई
किन लोगों को रोज 1 इलाइची जरूर खानी चाहिए? डाइटीशियन ने` बताए हर दिन Elaichi खाने के फायदे
किरायेदारों के अधिकार: जानें क्या हैं आपके हक