रांची, 16 सितंबर . रांची Police ने तमाड़ थाना क्षेत्र के भुरसुडीह जंगल में 13 सितंबर को बरामद हुए सिरकटे शव की गुत्थी सुलझा ली है. मृतक की पहचान भुसुडीह गांव निवासी सुरेश स्वांसी के रूप में की गई थी. Police ने वारदात अंजाम देने वाले दो आरोपियों को Tuesday को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है.
जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद की पुरानी रंजिश थी. Police को सूचना मिली थी कि भुरसुडीह जंगल में एक व्यक्ति का सिर कटा शव पड़ा है. वरीय Police अधीक्षक के निर्देश पर ग्रामीण Police अधीक्षक और बुण्डू अनुमंडल Police पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल गठित किया गया. शव की पहचान होने के बाद मृतक के पिता एतवा स्वांसी के लिखित बयान पर थाना तमाड़ में प्राथमिकी दर्ज की गई.
First Information Report में गांव के ही तीन लोगों जगदीश स्वांसी, पुरन कुमार स्वांसी और हरि मुंडा को नामजद किया गया. एतवा स्वांसी ने आरोप लगाया कि इन तीनों ने उनके पुत्र की धारदार हथियार से हत्या की. Police की शुरुआती जांच में भी पुष्टि हुई कि मृतक और अभियुक्तों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और उसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया.
छापेमारी के दौरान Police ने आरोपी जगदीश स्वांसी और हरि मुंडा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी पुरन कुमार स्वांसी अब भी फरार है. गिरफ्तार दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार दावली और फरसा बरामद कर लिए गए. साथ ही घटनास्थल से मृतक का एंड्रॉयड फोन और आरोपी जगदीश स्वांसी का कीपैड फोन भी जब्त किया गया.
इस छापेमारी दल में तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी और अवर निरीक्षक निमाई सोरेन समेत कई Policeकर्मी शामिल थे. Police अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
MHADA की ”AI Chatbot” सेवा लॉन्च, अब मुंबईकरों को सपनों का घर पाने में मिलेगी मदद!
अमेरिका से जारी व्यापार वार्ता के बीच पीएम मोदी ने 'मेड इन इंडिया' पर दिया ज़ोर
अयोध्या के एक गेस्ट हाउस में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने मारा छापा पकड़ी गईं 12 लड़कियां, बिहार और गोरखपुर से कनेक्शन!
IRE vs ENG 3rd T20I: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
टोक्यो विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चीन ने पैदल चाल में एक रजत पदक जीता