चतरा, 20 सितंबर . Jharkhand-बिहार सीमा पर सक्रिय ‘टाइगर ग्रुप’ नामक आपराधिक गिरोह का सरगना उत्तम यादव Saturday देर शाम चतरा जिले में Police के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया है.
चतरा के Police अधीक्षक ने उत्तम के मारे जाने की पुष्टि की है. उस पर बिहार Government ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बताया गया कि यह मुठभेड़ Jharkhand के चतरा जिला अंतर्गत सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा इलाके में हुई.
उत्तम यादव ने तीन माह पहले हजारीबाग में ज्वेलर्स प्रतिष्ठान पर दिनदहाड़े गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी. बताया गया कि Police को उत्तम यादव के सिमरिया इलाके में पहुंचने की सूचना मिली थी. हजारीबाग और चतरा जिला Police की संयुक्त टीम जब उसकी तलाश में पहुंची तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई. मुठभेड़ के दौरान उत्तम को छाती, पेट और जांघ में गोलियां लगीं और वह मौके पर ही गिर पड़ा.
बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों ने बताया कि पोस्टमार्टम देर रात दंडाधिकारी की मौजूदगी में किया जाएगा, जिसके लिए प्रशासनिक अनुमति मांगी गई है. Police रिकॉर्ड के अनुसार, उत्तम यादव के खिलाफ हत्या, लूट, फिरौती, रंगदारी और फायरिंग जैसे गंभीर आरोपों के दर्जनों मामले Jharkhand और बिहार के कई थानों में दर्ज थे. वह लंबे समय से Police के लिए सिरदर्द बना हुआ था.
उत्तम यादव चतरा जिले का ही रहने वाला था और इसके पूर्व एक बार आपराधिक मामले में जेल भी गया था. करीब दो महीने पहले उत्तम यादव ने हाथ में एके-47 लेकर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने चतरा और हजारीबाग के व्यवसायियों को लेवी न देने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी थी.
22 जून को हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र में श्री ज्वेलर्स पर हुए गोलीकांड की जिम्मेदारी भी उत्तम ने खुद ली थी और उसी दिन उसने कार्बाइन के साथ दूसरा धमकी भरा वीडियो जारी कर Police को खुली चुनौती दी थी. इस घटना के बाद हजारीबाग Police ने 3 जुलाई को उसके गिरोह के नौ गुर्गों को गिरफ्तार किया था.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा World Record बनाने की दहलीज पर, पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का मौका
Nitish Kumar: अब नीतीश कुमार ने बिहार के विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों को दिया तोहफा, किए ये एलान
क्या दांत की कैविटी को` प्राकृतिक रूप से ठीक किया जा सकता है? एक्सपर्ट ने बताया नुस्खा
कहीं ये 30 सेकंड की रील्स आपकी ज़िंदगी बर्बाद तो नहीं कर रहीं?
किसी को सांप काट ले` तो सबसे पहले करें ये घरेलू उपाय, जानें कैसे बच सकती है जान