Mumbai , 13 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा की मशहूर Actress रानी चटर्जी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाली रानी ने Monday को social media के जरिए पुराने दिनों को याद किया.
Actress ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह स्कूल के बच्चों को ऑटोग्राफ देती नजर आ रही हैं. इस पल ने Actress को पुराने जमाने की याद दिला दी, जब ऑटोग्राफ लेना एक खास ट्रेंड हुआ करता था.
रानी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “पन्द्रह साल पहले ऑटोग्राफ का जमाना था, फिर फोटोग्राफ का दौर आया. अब लोग फोटो लेते हैं. आज इस पल को फिर से जीया. मुझे याद भी नहीं कि मैंने आखिरी बार ऑटोग्राफ कब दिया था. प्यारे स्कूल के बच्चे अपनी किताबों पर ऑटोग्राफ मांग रहे थे. सचमुच, पुराने दिन याद आ गए, जब टेक्नोलॉजी का इतना बोलबाला नहीं था.”
इस पोस्ट के जरिए रानी ने न केवल अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, बल्कि उस दौर को भी याद किया जब लोग ऑटोग्राफ के लिए उत्साहित रहते थे.
रानी ने इस वीडियो में भोजपुरी फिल्म ‘मुन्ना पांडे बेरोजगार’ का गाना ‘दौलत हमार लेला’ ऐड किया. यह गाना भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज Actor और गायक मनोज तिवारी की आवाज में है. गाने के बोल बिपिन बहार ने लिखे हैं, जबकि संगीत लाल सिन्हा ने दिया है. इसे टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया था.
‘मुन्ना पांडे बेरोजगार’ साल 2007 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन एम.के. जेन ने किया था. इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ रंजीत बेदी, रजा मुराद, कमाल राशिद खान और मनोज तिवारी जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में थे.
रानी चटर्जी ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी मेहनत और प्रतिभा से एक अलग मुकाम हासिल किया है. वह social media पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी के खास पल साझा करती हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
SA W vs BAN W: बांग्लादेश की शोर्ना अख्तर ने साउथ अफ्रीकी बॉलर्स को जमकर कूटा, एक दिन में ही टूटा एलिसा हीली का रिकॉर्ड
लखपति दीदी अभियान से महिलाएं गढ़ रहीं आर्थिक आत्मनिर्भरता की नई मिसाल: अर्जुन राम मेघवाल
एयरपोर्ट से हल्दी घाटी सर्किल की 100 फीट चौडी रोड का रास्ता साफ, 2011 के सेक्टर प्लान के अनुसार बनेगी सडक़
दिवाली अवकाश अवधि में स्कूल संचालन पर दंडात्मक कार्रवाई पर रोक
Google Chrome लाया सबसे काम का फीचर, मिलेगा फिजूल के नोटिफिकेशन से छुटकारा