मंडला, 16 अप्रैल . मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से 1 करोड़ 27 लाख रुपए सम्मान निधि लाडली बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए.
मंडला के ग्राम टिकरवारा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सहभागिता कर लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1.27 करोड़ से अधिक बहनों के बैंक खाते में 1,552.38 करोड़ की राशि ट्रांसफर किया.
इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपए से अधिक राशि एवं 450 रुपए में गैस सिलेंडर रिफिल योजना के अंतर्गत 25 लाख से अधिक बहनों के बैंक खाते में 57 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि को भी भेजा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1,100 जोड़ो के सामूहिक विवाह समारोह में सहभागिता कर नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान कर शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवविवाहित जोड़ो को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि के चेक भी प्रदान किए.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सभी लाडली बहनों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है. हमारी सरकार का ध्येय है प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान, स्वाभिमान और समृद्धि मिले. सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्हें गोशाला में भी सहभागी बनाया जा रहा है.
राज्य सरकार द्वारा अब तक लाडली बहनों को 35,000 करोड़ रुपए से अधिक की सम्मान राशि प्रदान की जा चुकी है. राज्य सरकार लाडली बहना योजना में महिलाओं के बैंक खाते में पूर्व में एक हजार रुपए भेजती थी. अब यह राशि बढ़ाकर 1,250 कर दी गई है.
–
एसएनपी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
19 अप्रैल के दिन इन राशियो को हो सकता है अपनी गलतियों का एहसास
नमक के अद्भुत फायदे: घर में सुख-समृद्धि लाने के उपाय
लखनऊ में नेक बैंड विस्फोट से युवक की मौत: सुरक्षा मानकों पर सवाल
Delhi Weather: दिल्ली-नोएडा में मौसम हुआ कूल-कूल, आंधी-बारिश ने कर दिया कमाल! मौसम विभाग ने आज भी जारी किया अलर्ट
आज का कुंभ राशिफल, 19 अप्रैल 2025 : व्यापार में होगा बड़ा मुनाफा, जरूरतमंद लोगों की मदद करें