अमृतसर, 5 अप्रैल ( ). भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव केजी श्रीनिवास ने शनिवार को अमृतसर के पवित्र सचखंड श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में मत्था टेका.
वे जलंधर और अमृतसर में पासपोर्ट कार्यालय के काम से आए थे, लेकिन सबसे पहले स्वर्ण मंदिर के दर्शन को प्राथमिकता दी. 22 साल बाद यहां आने का मौका मिलने पर उन्होंने इसे खास बताया.
मीडिया से बातचीत में श्रीनिवास ने कहा, “मैं दिल्ली से आया हूं. जालंधर और अमृतसर में पासपोर्ट ऑफिस का कुछ काम था. जालंधर में एक नया सेवा केंद्र भी शुरू हुआ है. जैसे ही मैं यहां उतरा, मैंने कहा कि पहले हरमंदिर साहिब जाऊंगा और मां का आशीर्वाद लूंगा. 22 साल बाद मुझे यह मौका मिला है. यहां आकर जो सुकून और शांति मिलती है, उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है.”
उन्होंने बताया कि उन्हें इतिहास में बहुत रुचि है और सिख धर्म का इतिहास जानने का यह एक सुनहरा अवसर था. श्रीनिवास ने कहा, “सिख धर्म का इतिहास बहुत प्रेरणादायक है. मैं अक्सर गुरुद्वारों में जाता हूं. यहां आने और इतिहास को करीब से देखने का मौका मिला, इससे मन में बहुत खुशी हुई. यहां घूमने के लिए और भी कई गुरुद्वारे हैं, जो देखने लायक हैं.”
संयुक्त सचिव ने यह भी कहा कि किसी पवित्र स्थान पर जाना मन को शांति देता है.
उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “यहां का माहौल और दर्शन से जो प्रसन्नता मिली, उसे मैं बता नहीं सकता. मेरी दुआ है कि सभी को शांति मिले, संतोष मिले और सब खुश रहें.”
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
रातको चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लड़का,दोनों मिल ही रहे थे तभी अचानक हो गया बड़ा कांड फिर… ⁃⁃
मनोज कुमार का अंतिम संस्कार: अभिषेक बच्चन की भावुकता और बॉलीवुड की उपस्थिति
कानपुर में महिला ने देवर का प्राइवेट पार्ट काटा, खुद को भी किया घायल
क्या आपको केले खाना पसंद नहीं है? तो फिर केले से सरल तरीके से मसालेदार मीठा सलाद बनाइये, स्वाद में लाजवाब लगेगा
Crude Oil Prices Drop, Rupee Gains: Will Petrol and Diesel Become Cheaper in April?