नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News). नेपाल के काठमांडू हवाई अड्डे के फिर से शुरू होने के बाद भारत सरकार ने वहां फंसे यात्रियों की मदद के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था की है. इसी क्रम में एयर इंडिया ने बुधवार रात दिल्ली से काठमांडू के लिए विशेष विमान AI 221 रवाना किया. यह विमान रात करीब 8:30 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर काठमांडू पहुंचा. वापसी में AI 222 विमान देर रात लगभग 1 बजे काठमांडू से दिल्ली लौटने की संभावना है. इस विशेष विमान में कुल 170 यात्री यात्रा कर सकते हैं.
एयर इंडिया ने जानकारी दी कि गुरुवार को दिल्ली से काठमांडू के लिए 6 नियमित विमान रवाना होंगे और उतनी ही उड़ानें वहां से लौटेंगी. इसके अलावा एक और विशेष विमान भी चलाया जाएगा. यानी कल कुल 7 विमान दिल्ली से काठमांडू जाएंगे और 7 विमान वापस लौटेंगे.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा—
“नेपाल में हवाई अड्डा बंद होने से कई यात्री काठमांडू में फंसे हुए थे. अब एयरपोर्ट फिर से शुरू हो गया है. भारत सरकार का नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और इंडिगो मिलकर आज शाम से और आने वाले दिनों में अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था कर रहा है. कल से नियमित उड़ानें भी बहाल हो जाएंगी.”
उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइंस को किराया सामान्य और उचित रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध हो सके.
You may also like
डॉ सतीश पूनियां की पुस्तक 'अग्निपथ नहीं जनपथ' का लोकार्पण, राज्यपाल कटारिया बोले-विचार भिन्न हो सकते हैं, पर जनहित सर्वोपरि
ज्ञान कम्प्यूटर से नहीं पुस्तक से ही संभव: चंपतराय
तो इसलिए महाभारत युद्ध के एक भी योद्धा` का शव नहीं मिला आज तक
क्या से क्या हो गया देखते- देखते... JDU के कार्यक्रम में माला के अंदर मुंडी घुसाने के लिए संघर्ष करते दिखे अशोक चौधरी
एसआईआर पर बोलीं सायंतिका बनर्जी, 'वैध मतदाता का नाम हटा तो भाजपा नेताओं के घरों का करेंगे घेराव'