Next Story
Newszop

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की तबीयत बिगड़ी, जायड्स अस्पताल में भर्ती

Send Push

अहमदाबाद, 8 अप्रैल . गुजरात के साबरमती आश्रम में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की तबीयत बिगड़ गई.

जानकारी के अनुसार, चिदंबरम साबरमती आश्रम में आयोजित एक प्रार्थना सभा में भाग ले रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें लो ब्लड प्रेशर की शिकायत बताई जा रही है. इसके बाद चिदंबरम को तुरंत मेडिकल सहायता के लिए जायड्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

अस्पताल में उनका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है और उनकी सेहत पर चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं. चिदंबरम की सेहत से जुड़ी स्थिति को लेकर अस्पताल की ओर से फिलहाल कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.

आपको बता दें, कांग्रेस नेता चिदंबरम अहमदाबाद में कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई.

पी चिदंबरम की गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती है. उनका पूरा नाम पलानीअप्पन चिदंबरम है. 5 दशकों से ज्यादा समय से वह कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. कांग्रेस सरकार में वह वित्त मंत्री और गृह मंत्री भी रह चुके हैं. राजनेता के अलावा वह पेशे के एक वकील भी हैं और शुरुआती दौर में उन्होंने चेन्नई हाईकोर्ट में वकालत की है.

पीएसके/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now