अहमदाबाद, 8 अप्रैल . गुजरात के साबरमती आश्रम में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की तबीयत बिगड़ गई.
जानकारी के अनुसार, चिदंबरम साबरमती आश्रम में आयोजित एक प्रार्थना सभा में भाग ले रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें लो ब्लड प्रेशर की शिकायत बताई जा रही है. इसके बाद चिदंबरम को तुरंत मेडिकल सहायता के लिए जायड्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
अस्पताल में उनका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है और उनकी सेहत पर चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं. चिदंबरम की सेहत से जुड़ी स्थिति को लेकर अस्पताल की ओर से फिलहाल कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.
आपको बता दें, कांग्रेस नेता चिदंबरम अहमदाबाद में कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई.
पी चिदंबरम की गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती है. उनका पूरा नाम पलानीअप्पन चिदंबरम है. 5 दशकों से ज्यादा समय से वह कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. कांग्रेस सरकार में वह वित्त मंत्री और गृह मंत्री भी रह चुके हैं. राजनेता के अलावा वह पेशे के एक वकील भी हैं और शुरुआती दौर में उन्होंने चेन्नई हाईकोर्ट में वकालत की है.
–
पीएसके/
The post first appeared on .
You may also like
भारत के ऑटो सेक्टर ने 2025 की पहली तिमाही में 1.5 बिलियन डॉलर की डील की दर्ज
राहुल गांधी के गुजरात-बिहार की धरती पर पांव रखते ही भाजपा ने ईडी को मैदान में उतारा : अलका लांबा
'मुझे पंजाब किंग्स में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है' : अर्शदीप
लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा रही भाजपा सरकार : दीपेंद्र हुड्डा
गुस्साई पत्नी को कमरे में उठा ले गया पति., फिर जो हुआ देख नहीं कर पाएंगे यकीन ⑅