Mumbai , 6 नवंबर . भोजपुरी संगीत की दुनिया लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. इसी कड़ी में Thursday को नया गाना ‘केहू से ना पटल बानी’ रिलीज किया गया, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने ने social media पर आते ही धमाल मचा दिया है. गाने का संगीत और बोल काफी मजेदार हैं. भोजपुरी दर्शकों के दिलों में इस गाने ने एक अलग ही जगह बना ली है.
सपना चौहान और अविनाश आर्या की जोड़ी ने अपने अभिनय से इस गाने में जान डाल दी है.
गाने की शुरुआत में सपना चौहान शूटिंग सेट पर नजर आती हैं और डायरेक्टर से बात कर रही होती हैं. तभी वहां अविनाश आर्या आते हैं और किसी बात को लेकर नाराज हो जाते हैं. अविनाश को गुस्से में देख सपना उन्हें मनाने की कोशिश करती हैं. गाने के कई हिस्सों में दोनों के बीच की केमिस्ट्री बेहद प्यारी नजर आ रही है.
सपना चौहान के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स दर्शकों को गाने से बांधे रखते हैं. उनकी अदाकारी गाने को और प्रभावशाली बना रही है. वहीं, अविनाश आर्या की एक्टिंग भी बेहतरीन है.
रिलीज होते ही गाना यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. दर्शक इस गाने के संगीत, कहानी और वीडियो तीनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस गाने को भोजपुरी के लोकप्रिय गायक गोल्डी यादव ने गाया है. वहीं, लोग सपना चौहान और अविनाश आर्या की केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री के सफल निर्माताओं में गिने जाते हैं.
गाने के बोल अर्जुन आदित्य ने लिखे हैं, जिन्होंने प्यार में हुई नोकझोक को सहज शब्दों में पिरोया है. गाने में संगीत देने का काम छोटू बंटी ने किया है. निर्देशन की जिम्मेदारी आशीष सत्यार्थी ने संभाली है, जिन्होंने गाने को खूबसूरती से फिल्माया है.
‘केहू से ना पटल बानी’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह गाना स्पॉटिफाई, जियोसावन, आईट्यून्स, अमेजन, यूट्यूब जैसे म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
–
पीके/एबीएम
You may also like

भारत का रुख कर सकती जापान की सुपर फॉर्मूला रेसिंग, भारतीय मोटरस्पोर्ट को मिलेगी जबरदस्त रफ्तार

सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को कैंटर ने मारी टक्कर, मौत

देश में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने को तत्काल न्यायिक हस्तक्षेप करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के नए विज्ञापन के खिलाफ डाबर की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख

बिग बॉस 19: तान्या मित्तल की मिमिक्री कर अशनूर कौर ने घरवालों को किया लोटपोट




