हैदराबाद, 7 सितंबर . ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देने की घोषणा की है. इसके लिए तेलंगाना के Chief Minister ए. रेवंत रेड्डी ने Sunday को उन्हें धन्यवाद दिया.
Chief Minister ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के प्रति आभार जताया.
रेवंत रेड्डी ने पोस्ट किया, “राष्ट्रहित की एक साझा पहल के साथ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के समर्थन में आगे आने के लिए असदुद्दीन ओवैसी भाई, आपका धन्यवाद.”
इससे पहले, Chief Minister के अनुरोध पर असदुद्दीन ओवैसी ने सुदर्शन रेड्डी के समर्थन की घोषणा की थी. ओवैसी ने social media पर पोस्ट किया था कि Chief Minister ने उनसे बात की और अनुरोध किया कि एआईएमआईएम उपराष्ट्रपति पद के लिए सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करे.
ओवैसी ने लिखा, “एआईएमआईएम जस्टिस रेड्डी, जो एक हैदराबादी और सम्मानित न्यायविद हैं, को अपना समर्थन देगी. मैंने जस्टिस रेड्डी से भी बात की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं.”
असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम के एकमात्र सांसद हैं, जो इंडिया ब्लॉक का हिस्सा नहीं हैं.
सीएम रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों से 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करने की अपील की थी.
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार के समर्थन की घोषणा नहीं की है. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव ने कुछ दिन पहले कहा था कि जो भी तेलंगाना को यूरिया की आपूर्ति का वादा करेगा, उसे बीआरएस का समर्थन मिलेगा. बीआरएस के राज्यसभा में चार सदस्य हैं, लेकिन Lok Sabha में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है.
आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और उसकी गठबंधन सहयोगी जन सेना एनडीए का हिस्सा हैं, और उन्होंने एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को समर्थन देने की घोषणा की है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (जो न तो इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है और न ही एनडीए का) ने भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कही है.
वाईएसआरसीपी के कुल 11 सांसद हैं, जिनमें से 4 Lok Sabha और 7 राज्यसभा में हैं.
राजमपेट से Lok Sabha सदस्य पी.वी. मिधुन रेड्डी को Saturday को राजमुंदरी केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया. विजयवाड़ा की एसीबी अदालत ने उन्हें वोट डालने के लिए अंतरिम जमानत दी है.
मिधुन रेड्डी को 19 जुलाई को करोड़ों रुपए के शराब घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो कथित तौर पर आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ था.
–
वीसी/एबीएम
You may also like
Sports News- साउथ अफ्रीका को 342 रनों से हराकर इंग्लैंड ने तौड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए पूरी डिटेल्स
Rajasthan: पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित लाभार्थियों को जोड़ने के लिए भजनलाल सरकार चलाएगी ये अभियान
AC Service Tips- आप किस समय कराते हैं AC सर्विस, जानिए इसका सही समय
BRICS देश वैम्पायर, अमेरिका का खून चूस रहे... ट्रंप के ट्रेड सलाहकार ने फिर भारत को धमकाया, चीन का दिखाया डर
क्या भोजपुरी स्टार Pawan Singh ने Reality Show में किया नया धमाका? जानें 'Rise and Fall' की खास बातें!