मसूरी, 23 सितंबर . उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हाल ही में आई आपदा के बाद मसूरी में राहत और पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं. मसूरी होटल एसोसिएशन और ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर राहत पैकेज की मांग की है.
मसूरी होटल एसोसिएशन और ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने Tuesday को मसूरी एसडीएम राहुल आनंद से मुलाकात कर Chief Minister के नाम ज्ञापन सौंपा.
एसडीएम ने बताया कि इन मांगों को Chief Minister कार्यालय भेज दिया गया है और स्थानीय स्तर पर कुछ मांगों पर काम भी शुरू हो गया है.
होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि आपदा में 3,000 से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. अभी तक प्रशासन की तरफ से प्रमुख मार्गों को सही नहीं कराया गया है, जिसकी वजह से पर्यटकों की घटती संख्या से व्यापारी परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन के बाद मशहूर पर्यटन स्थल मसूरी अब भी पूरी तरह से उबर नहीं पाया है. इस आपदा ने न सिर्फ जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि यहां के पर्यटन और व्यापारिक उद्योगों पर भी गहरा संकट ला दिया है. इसकी वजह से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने Chief Minister को एक ज्ञापन सौंपकर कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं. इनमें होटल कर्मचारियों के वेतन के लिए आर्थिक मदद, बिजली और पानी के फिक्स्ड चार्ज की माफी, कम ब्याज वाले (सॉफ्ट) लोन, टैक्स में राहत और वैकल्पिक सड़कों की युद्धस्तर पर मरम्मत शामिल है.
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि social media प्लेटफॉर्म पर मसूरी की अच्छी फोटो और वीडियो डाली जाए, जिससे फिर से यहां पर्यटकों का आना शुरू हो.
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने भी Chief Minister को 20 सूत्री ज्ञापन भेजा है. उन्होंने दुकानों को हुए नुकसान, बेरोजगार हुए मजदूरों, बंद पड़ी टैक्सियों और भूस्खलन से प्रभावित बाजारों की ओर ध्यान दिलाया है.
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों में मकान और दुकान खो चुके लोगों को तीन महीने का भत्ता, टैक्स में छूट, और आसान ऋण देने की अपील की है.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
मुंह की बदबू और कीड़ों से छुटकारा: बनाएं यह हर्बल पाउडर
PM Kisan Yojana: PM किसान योजना के नियमों में बड़ा बदलाव! किसानों की 21वीं किस्त पर पड़ेगा सीधा असर
APSC CCE Mains 2025: Admit Card Released for Candidates
Asia Cup 2025: स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने नाम दर्ज करवाया ये रिकॉर्ड, कर डाला ये कारनामा
मजेदार जोक्स: कब से बीमार हो?