भुवनेश्वर, 28 सितंबर . Odisha के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने Odisha रिसर्च सेंटर और टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान के बीच हुए करार को राज्य के लिए ऐतिहासिक बताया है.
सूर्यवंशी सूरज ने कहा, “Odisha के लिए Sunday का दिन ऐतिहासिक है. Odisha रिसर्च सेंटर और टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है. Odisha की ऐतिहासिक संस्कृति और मौजूदा स्थिति जैसे सांस्कृतिक विविधता, अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए 2036 में Odisha को विकसित बनाने का लक्ष्य Prime Minister Narendra Modi, Chief Minister और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने रखा है.”
India और Pakistan के बीच एशिया कप फाइनल मुकाबले के लिए सूरज ने भारतीय टीम को शुभकामना दी.
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम एशिया कप फाइनल में Pakistan को हराकर पहली बार खिताब जीतेगी.
एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब India और Pakistan के बीच फाइनल खेला जाना है. मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भारतीय टीम अजेय रही है. वहीं Pakistan का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. Pakistan पहले ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-4 में भारतीय टीम से हार चुकी है. वहीं, सुपर-4 में Pakistan ने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है. टीम इंडिया 8 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. श्रीलंका ने एशिया कप का खिताब 6 बार जीता है. श्रीलंका एशिया कप इतिहास की दूसरी सफल टीम है. Pakistan सिर्फ 2 बार एशिया कप जीत सकी है.
आखिरी बार एशिया कप 2023 में वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. एशिया कप का फॉर्मेट उसके बाद होने वाले आईसीसी विश्व कप के फॉर्मेट के मुताबिक निर्धारित होता है. अगला आईसीसी विश्व कप टी20 फॉर्मेट का है, जो 2026 में खेला जाएगा. इसलिए एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जा गया.
–
पीएके
You may also like
अनूपपुर: जन शिकायत पर कलेक्टर ने की तत्काल कार्यवाही, सीएमएचओ को लगा 5 हजार जुर्माना
अशोक चौधरी ने लिया यू-टर्न: प्रशांत किशोर से अब 'केस-केस' नहीं, जनता की अदालत में लड़ेंगे
राजगढ़ः लापरवाही बरतने पर तत्कालीन पंचायत सचिव निलंबित, अधिकारियों की रोकी वेतनवृद्वि
कांतारा और सनी संस्कारी: एडवांस बुकिंग में कौन जीतेगा?
नवरात्रि नवमी: सिद्धिदात्री माता की कथा और पूजा का महत्व