दक्षिण 24 परगना, 19 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के काफिले को निशाना बनाया गया है. दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा विधानसभा क्षेत्र के बैरागी मोड़ के पास भीड़ ने सुवेंदु अधिकारी का रास्ता रोकने का प्रयास किया. भाजपा नेता ने आरोप लगाए कि हमला इलाके में अवैध रूप से रहने वाले घुसपैठियों ने किया.
सुवेंदु अधिकारी इलाके में स्थानीय व्यापारिक समुदाय की ओर से आयोजित काली पूजा के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने गए थे. इसी दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ. भाजपा नेता ने घटना का वीडियो भी शेयर किया है.
उन्होंने आरोप लगाए, “दक्षिण 24 परगना जिले में मुझे अवैध बांग्लादेशी मुसलमानों के बार-बार हमलों का सामना करना पड़ा. यह बाधा, तोड़फोड़ और अराजकता किसी और ने नहीं, बल्कि टीएमसी जिला परिषद सदस्य रेखा गाजी ने एसपी कोटेश्वर राव की मदद और समर्थन से रची थी.”
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कम से कम सात जगहों पर कार को रोकने की कई कोशिशें की गईं और लालपुर मदरसे के ठीक सामने एक हमला हुआ.”
सुवेंदु अधिकारी ने बताया कि वे किसी Political कार्यक्रम में शामिल नहीं होने वाले थे, बल्कि एक हिंदू के रूप में काली पूजा और दिवाली उत्सव में शामिल होने जा रहे थे.
उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “ये लोग, जो मुख्य रूप से घुसपैठिए हैं, एसआईआर प्रक्रिया के कारण अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं, इसलिए वे अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. यह क्षेत्र बांग्लादेश से सटा हुआ है और इस निकटता ने उन्हें घुसपैठियों के अनुकूल टीएमसी पारिस्थितिकी तंत्र की मदद से यहां बसने का मौका दिया है.”
सुवेंदु अधिकारी ने सवाल करते हुए कहा, “क्या पश्चिम बंगाल राज्य में कोई हिंदू कट्टरपंथियों की बाधाओं का सामना किए बिना किसी भी धार्मिक आयोजन में स्वतंत्र रूप से भाग नहीं ले सकता? वे मुझे डरा नहीं सकते.” उन्होंने यह भी कहा कि वे पूजा के दौरान भी वापस जाएंगे.
बता दें कि भाजपा नेताओं पर हालिया हमलों के घटनाक्रम में यह तीसरा बड़ा हमला है. इससे पहले, दार्जिलिंग से सांसद राजू बिस्ता पर हमला हुआ, जब वे आपदा से प्रभावित लोगों से मिलने के लिए जा रहे थे. वहीं, BJP MP खगेन मूर्मू पर भी हमला हो चुका है, जो भाजपा विधायक के साथ लोगों के बीच राहत सामग्री बांटने पहुंचे थे.
–
डीसीएच/
You may also like
गुजरात: बीएसएफ जवानों के साथ दीपावली मनाने भुज पहुंचे भाजपा सांसद, मिठाई और शुभकामनाएं दीं
भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट, बोली- मेरी बहन को धोखा दिया!
हरियाणा सरकार का किसानों को दीपावली का तोहफा, गन्ने के दाम 15 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाए
बवासीर में रामबाण हैं ये 5 घरेलू चीज़ें, आज से` ही करें सेवन
प्राइम वॉलीबॉल लीग: गोवा गार्डियंस ने दिल्ली तूफांस को हराया