New Delhi, 23 अगस्त . भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका जाने वाली डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है. यह कदम अमेरिकी प्रशासन द्वारा 30 जुलाई 2025 को जारी एक्जीक्यूटिव ऑर्डर नंबर 14324 के बाद उठाया गया है. इस आदेश के अनुसार, 29 अगस्त से अमेरिका में ड्यूटी-फ्री डि मिनिमिस छूट (यूएसडी 800 तक के सामान पर कस्टम ड्यूटी से छूट) को समाप्त कर दिया जाएगा.
नए नियमों के तहत, अब अमेरिका भेजे जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय डाक पार्सल, उनकी कीमत चाहे जो भी हो, कस्टम शुल्क के दायरे में आएंगे. हालांकि, यूएसडी 100 तक के गिफ्ट आइटम्स पहले की तरह ड्यूटी से मुक्त रहेंगे.
अमेरिकी कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (सीबीपी) के मुताबिक, अब अंतरराष्ट्रीय डाक नेटवर्क के माध्यम से भेजे जाने वाले पार्सलों पर कस्टम शुल्क वसूलने और जमा करने की जिम्मेदारी एयरलाइंस और अन्य ‘क्वालिफाइड पार्टियों’ पर होगी. हालांकि, 15 अगस्त को सीबीपी ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए थे, लेकिन शुल्क वसूली और रेमिटेंस (वो राशि जो विदेश में रहने वाले अपने देश भेजते हैं) की प्रक्रिया को लेकर कई अहम बिंदु अभी स्पष्ट नहीं हैं. इसी कारण, अमेरिका जाने वाली एयरलाइंस ने 25 अगस्त से डाक पार्सलों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.
स्थिति को देखते हुए, भारतीय डाक विभाग ने घोषणा की है कि 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए बुक होने वाले सभी प्रकार के डाक आर्टिकल्स (पार्सल, पैकेट्स आदि) की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी. केवल लेटर/डॉक्यूमेंट्स और यूएसडी 100 तक के गिफ्ट आइटम्स की बुकिंग और डिलीवरी जारी रहेगी. शेष सभी प्रकार की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद रहेगी, जब तक कि सीबीपी और यूएसपीएस (यूएस पोस्टल सर्विस) की ओर से आगे की स्पष्टता नहीं मिल जाती.
इसके अलावा, जिन ग्राहकों ने पहले ही ऐसे डाक आर्टिकल्स बुक कर दिए हैं जिन्हें अब अमेरिका भेजा नहीं जा सकता, वे पोस्टेज का रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. विभाग ने ग्राहकों से हुई असुविधा पर खेद जताते हुए भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द अमेरिका के लिए पूर्ण सेवाएं फिर से बहाल करने के प्रयास किए जाएंगे.
–
पीएसके/केआर
You may also like
Bangladesh Officer Arrested While Infiltrating: बांग्लादेश का वरिष्ठ पुलिस अफसर भारत में घुसपैठ करते गिरफ्तार, अब तक पड़ोसी देश के आम लोग ही करते रहे हैं अवैध तौर पर सीमा पार
30,000 रुपये सैलरी वालों के लिए मिल गया निवेश का फॉर्मूला, छोटी छोटी बचत से ऐसे बनाएं 1.77 करोड़ रुपये का फंड
लड़की ने शेर को प्यार से पुचकारा, वीडियो ने मचाई धूम
न बायपास सर्जरी न दवा कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसीˈ उपाय नसों की कर देगा सफाई
सीपीएल 2025 : पोलार्ड की विस्फोटक पारी, त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लुसिया किंग्स को 18 रन से हराया