New Delhi, 19 अक्टूबर . दीपावली से पहले ही सलमान खान के शो’ बिग बॉस 19′ में धमाके होने शुरू हो चुके हैं. Saturday को ‘वीकेंड के वार’ में सलमान खान ने फरहाना भट्ट और मालती चाहर समेत कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई.
यह एपिसोड बड़ा खास साबित हुआ क्योंकि Sunday वीकेंड के वार में प्रतिभागियों के परिवार वालों ने उनके लिए खास मैसेज भेजा है. इस एपिसोड में घरवालों के आंसू निकल रहे हैं, ऐसा सलमान की डांट से नहीं बल्कि परिवार वालों की तरफ से भेजे गए तोहफों और मैसेज की वजह से है.
शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें फिल्म ‘थामा’ में लीड रोल प्ले करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना को देखा जा रहा है. प्रोमो में आयुष्मान खुराना कहते हैं कि आपके लिए बिग बॉस ने एक मेला लगाया है, जिसमें कई तोहफे हैं और वो आपके घर से आए हैं.
प्रोमो में आगे शहबाज को रोता हुआ दिखाया गया है, क्योंकि वे अपनी बहन शहनाज गिल को देखकर इमोशनल हो जाते हैं. शहनाज कहती हैं कि वे घर में बहुत अच्छा खेल रहे हैं और उन्हें स्क्रीन पर देखकर सभी लोग खुश हैं, लेकिन वहां से आने की जल्दी न करें, क्योंकि फिलहाल घरवाले उनको मिस नहीं कर रहे हैं.
इसके बाद फरहाना की मां का मैसेज दिखाया जाता है जिसमें उनकी मां कहती हैं कि “बेटा, तुम अकेले ही बहुत अच्छा खेलती हो…शेरनी हो तुम शेरनी, बस जीत के आना.” मां का मैसेज सुनकर फरहाना फूट-फूट कर रोती हैं. शो का पूरा माहौल दीपावली पर इमोशनल हो जाता है.
बता दें कि शो में फिल्म ‘थामा’ की पूरी टीम पहुंची है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना तीनों ही फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे हैं, जो कि सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म एक हॉरर-ड्रामा सीरीज है, जिसमें प्यार, डर और कॉमेडी तीनों का मिक्स कॉकटेल देखने को मिलेगा. फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है और निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं.
इसके साथ ही आयुष्मान ने अपनी अगली फिल्म भी साइन कर ली है. एक्टर ‘पति-पत्नी और वो दो’ में दिखने वाले हैं. फिल्म की घोषणा हो चुकी हैं, जिसमें वे सारा अली खान, वामिका गाबी, रकुल प्रीत सिंह के साथ दिखने वाले हैं. फिल्म होली के मौके पर रिलीज होगी.
–
पीएस/एएस
You may also like
उत्तर प्रदेश: मिलावटखोरों पर शिकंजा, 8 करोड़ की मिलावटी और नुकसानदेह सामग्री जब्त
इन राशि वालों के लिए सोने की अँगूठी पहनना होता` है बहुत फायदेमंद चमक जाती है सोने की तरह किस्मत
अहमदाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जैन मंदिर में चोरी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
VIDEO: क्या आपने देखा Deepti Sharma का 150वां ODI विकेट? Tammy Beaumont के तो उड़ गए थे तोते
मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरे तीन यात्री, दो की मौत, एक की हालत गंभीर