मुंबई, 10 मई . बॉलीवुड अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय इंडस्ट्री में खास मुकाम बना चुकी हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्में की हैं. निर्देशक और निर्माता अभिषेक पाठक से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़ी रहती हैं. शिवालिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक प्यारी सी फोटो शेयर की, जिसे उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं.
शिवालिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह कार की पिछली सीट पर बैठी दिख रही हैं. उन्होंने मल्टीकलर ड्रेस पहनी हुई है. वहीं, अपने बालों को खुला छोड़ा है और सनग्लासेस सिर पर लगाए दिख रही हैं. उनके बराबर में एक बैग भी नजर आ रहा है. वह कैमरे की ओर पोज देती हुई, क्यूट सा फेस बना रही हैं. शिवालिका की इस फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट पर लिखा था, ”जब किसी महिला के सामने उसके पति को मार दिया जाता है, तो पूरा देश केवल शोक नहीं करता, बल्कि जाग उठता है. आज ये दोनों महिला अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी केवल फौजी अफसर की तरह नहीं बोलीं… बल्कि वे प्रतीक बन गईं उन हर महिलाओं की, जिन्होंने अपने दुःख को शक्ति में बदला, उन हर माताओं की, जिन्होंने अपने बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए भेजा. ऑपरेशन ‘सिंदूर’ बदला नहीं है, यह एक चेतावनी है: जब भारत के दिल पर चोट की जाती है, तो दुर्गा उठ खड़ी होती है. इस बार, वह दुर्गा आशीर्वाद देने नहीं.”
बता दें कि पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारत के हवाई हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव और बढ़ गया है. सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. इसमें एलओसी से सटे इलाकों में कुछ लोगों की मौत भी हुई है और कई घायल हुए हैं. इसके साथ ही, पाकिस्तान ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन देश के कई सीमावर्ती शहरों को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की. हालांकि, हमारे सुरक्षा बलों ने उन हमलों को नाकाम कर दिया है. गुरुवार शाम पाकिस्तान ने 300 से 400 ड्रोन दागे थे, जिन्हें भारतीय सेना ने मार गिराया.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Indo-Pak Sindoor Operation- बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया चैनल्स को लताड़ा, जानिए वजह
पाकिस्तानी फाइटर जेट तबाह, पायलट पकड़ा गया, तस्वीर आई सामने..
Indo-Pak Sindoor Operation- पाकिस्तान से आजाद हुआ बलूचिस्तान, जानिए कैसे उठाया फायदा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, केदारनाथ हेली सेवा निलंबित
Housfull 5 Laal Pari Song: हाउसफुल 5 विवादों में घिरी, कॉपीराइट क्लेम के चलते यूट्यूब से हटाया गया टीजर