अगली ख़बर
Newszop

अनुपम खेर ने इटली के काउंसल जनरल से की मुलाकात, साझा किया अनुभव

Send Push

Mumbai , 1 अक्टूबर . Bollywood Actor अनुपम खेर ने Wednesday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक खास पोस्ट शेयर किया, जो उनके फैंस और फिल्म प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्ट में अनुपम खेर ने इटली के काउंसल जनरल वाल्टर फरारा के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, साथ ही India और इटली की सांस्कृतिक खूबसूरती और विविधता पर खुशी जताई. इस पोस्ट को social media पर खूब प्यार मिल रहा है.

पोस्ट में शामिल तस्वीरों में अनुपम खेर काउंसल जनरल वाल्टर फरारा के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं, दोनों ही प्यारी मुस्कान के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में अनुपम ने इटली की संस्कृति की तारीफ की और वाल्टर फर्रारा से जल्द ही इटली आने का वादा भी किया.

उन्होंने लिखा, ”इटली के काउंसल जनरल वाल्टर फरारा से उनके Mumbai कार्यालय में मिलना वास्तव में एक सुखद अनुभव था. हमने सिनेमा, भोजन और दोनों देशों की खूबसूरत संस्कृति के बारे में बात की. मैंने उन्हें जल्द ही इटली आने का वादा किया. जय हो.”

बता दें कि अनुपम खेर ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में महेश भट्ट की फिल्म ‘सारांश’ से की थी, जिसमें उन्होंने एक बुजुर्ग पिता की भूमिका निभाई और इस भूमिका के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला. तब से लेकर अब तक उन्होंने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है. अनुपम खेर ने ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘दिल’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कुछ कुछ होता है’, और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने न केवल हिंदी फिल्मों में, बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई और ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ और ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया. उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें पद्म श्री और पद्म भूषण भी शामिल हैं.

पीके/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें