नोएडा, 7 नवंबर . राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में पिछले 48 घंटों के भीतर न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है.
India मौसम विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के अनुसार, 7 नवंबर से तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा और अगले एक सप्ताह तक इसी स्तर पर बने रहने का अनुमान है. सुबह और देर रात ठंडी हवाएं चलने से लोगों ने स्वेटर, जैकेट व ऊनी कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं.
सुबह के समय कई इलाकों में धुंध और फॉग की परत भी नजर आने लगी है. मौसम विभाग की 7-दिवसीय रिपोर्ट बताती है कि 7 से 12 नवंबर तक न्यूनतम तापमान लगातार 13 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि अधिकतम 27 डिग्री रहेगा. पूरे सप्ताह “फॉग” की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
यह संकेत है कि उत्तर India में सर्दियों का आगमन तेज हो रहा है. तापमान में गिरावट के साथ ही हवा की रफ्तार कम होते ही वायु गुणवत्ता एक बार फिर बिगड़ने लगी है. गाजियाबाद के सभी सक्रिय प्रदूषण मॉनिटरिंग स्टेशनों ने खतरनाक एक्यूआई स्तर दर्ज किए हैं, जिनमें लोनी में 311 (खतरनाक श्रेणी), वसुंधरा में 326 (बहुत खराब श्रेणी), इंदिरापुरम में 250 (बहुत खराब श्रेणी) और संजय नगर में 253 (बहुत खराब श्रेणी) पाया गया है.
इससे पहले बीते कुछ दिनों में जब हवा की गति तेज थी, तब प्रदूषण स्तर में थोड़ी राहत देखने को मिली थी, लेकिन हवा की रफ्तार धीमी पड़ते ही यह राहत खत्म हो गई. दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 से 370 के बीच दर्ज की गई है, जिनमें आनंद विहार में 332, बवाना में 366, चांदनी चौक में 354, बुराड़ी में 345 और अलिपुर में 316 दर्ज किया गया है.
ये स्तर गंभीर और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक माने जाते हैं. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि ठंडी और प्रदूषित हवा के मिले-जुले असर से दमा, एलर्जी, सांस की बीमारी, आंखों में जलन और हार्ट पेशेंट्स को खतरा बढ़ सकता है. विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को सुबह-शाम खुली हवा में घूमने से बचने की सलाह दी है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान और नीचे जाने पर धुंध और स्मॉग की परत और घनी हो सकती है, जिससे वायु गुणवत्ता और बिगड़ सकती है.
–
पीकेटी/एएस
You may also like

जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने का आरोपी डॉक्टर सहारनपुर से गिरफ्तार

स्टालिन बिहारियों का अपमान करते हैं, फिर भी वो उन्हें अच्छे लगते हैं... अमित शाह का तेजस्वी पर बड़ा हमला

डिस्काउंट-ऑफर्स का लाभ जारी, इस महीने मारुति सुजुकी एरिना की कारों पर 52500 रुपये तक का फायदा!

Reliance Jio vs Airtel: 299 रुपए में कौन देगा ज्यादा आपको डेटा?

पहले चरण के बाद महागठबंधन की लुटिया डूबी, 14 नवंबर को बनेगी एनडीए सरकार: गिरिराज सिंह




