बीजिंग, 15 अगस्त . चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 15 अगस्त को लांकांग-मेकोंग सहयोग पर विदेश मंत्रियों की दसवीं बैठक के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता में ऐतिहासिक सवाल के बारे में चीन के रुख की व्याख्या की.
वांग यी ने कहा कि 80 वर्ष पहले आज के दिन जापान ने पराजित होकर पोट्सडाम घोषणा पत्र स्वीकार कर किसी शर्त के बिना आत्मसमर्पण की घोषणा की. तत्कालीन जापानी सैन्यवादियों द्वारा छेड़े गए आक्रमण युद्ध ने चीन समेत एशियाई देशों की जनता को गंभीर आपदा में धकेल दिया और जापानी जनता भी इसका शिकार थी. काहिरा घोषणा और पोट्सडाम घोषणा जैसे सिलसिलेवार अंतर्राष्ट्रीय दस्तावेजों ने जापान की युद्ध की जिम्मेदारी साफ़ की और जापान से चीन से चुराये गये थाईवान को लौटाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि यह विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध विजय का फल है, जिस पर चुनौती देने की इजाज़त नहीं दी जाती है. यह युद्ध के बाद विश्व व्यवस्था का एक अहम अंग भी है. लेकिन आज तक जापान की कुछ शक्तियां आक्रमण युद्ध पर लीपी-पोती कर आक्रमण से इंकार करने और इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश करती हैं, यहां तक कि युद्ध अपराधियों के मामले को पलटने की कुचेष्टा करती हैं. यह संयुक्त राष्ट्र चार्टर, युद्धोत्तर अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था, मानव नैतिकता और सभी विजय देशों की जनता को चुनौती देने जैसा है.
वांग यी ने कहा कि सिर्फ इतिहास का सामना करने से ही सम्मान प्राप्त किया जाएगा. सिर्फ इतिहास से सबक लेने से ही भविष्य रचा जाएगा.
सिर्फ अतीत की बात नहीं भूलने से ही फिर भ्रामक रास्ते पर चलने से बच सकता है. हम जापान से सही विकल्प चुनने का अनुरोध करते हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
राहुल की 'वोट अधिकार यात्रा' में राजद और वामपंथी दल के नेता भी होंगे शामिल : अखिलेश प्रसाद सिंह
गुजरात : बीएसएफ ने फहराया झंडा, देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत दिखे सभी लोग
लखपति दीदियां देश का गौरव और विकास की वाहक हैं : शिवराज सिंह चौहान
700 साल पुरानी मंदिर जहां हनुमान जी की मूर्तिˈ खाती है लड्डू पीती है दूध और जपती है राम नाम
हींग के ये 13 औषधीय फायदे जान चौक जाएंगे आप, जो खाये हींग वो बन जायेगा हेल्दी किंग, जरूर पढ़े