New Delhi, 8 अगस्त . सोने और चांदी की कीमतों में Friday को मिलाजुला कारोबार हुआ. 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 1.01 लाख रुपए के करीब और चांदी की कीमत 1.15 रुपए प्रति किलो से नीचे आ गई है.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 24 कैरेट सोने का दाम 239 रुपए बढ़कर 1,00,942 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है.
वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 92,463 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. 18 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 75,707 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.
वहीं, चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई. बीते 24 घंटे में चांदी का दाम 518 रुपए कम होकर 1,14,732 रुपए प्रति किलो हो गया है.
आईबीजेए की ओर दिन में दो बार हाजिर बाजार की सोने और चांदी की कीमतें जारी की जाती है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा, “डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट के कारण घरेलू स्तर पर सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. कॉमैक्स पर सोने 3,390 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना हुआ है.”
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय मेंकीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है क्योंकि ट्रंप का टैरिफ रुख अनिश्चितता पैदा कर रहा है, खासकर भारत के साथ समझौता फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है. रुपए में कोई भी सकारात्मक बदलाव सोने की तेजी को सीमित कर सकता है. फिलहाल, सोने के 1,00,000 रुपए से 1,02,500 रुपए के बीच कारोबार करने की संभावना है.”
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई. सोने की कीमत 0.80 प्रतिशत बढ़कर 3,480.17 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 0.58 प्रतिशत बढ़कर 38.52 डॉलर प्रति औंस पर है.
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 24,780 रुपए या 32.53 प्रतिशत बढ़कर 1,00,942 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 28,715 रुपए या 33.38 प्रतिशत बढ़कर 1,14,732 रुपए पर पहुंच गया है.
–
एबीएस/
The post सोने की कीमत 1.01 लाख रुपए प्रति दस ग्राम के करीब, चांदी के दाम हुए कम appeared first on indias news.
You may also like
Bhopal Route Diversion: रक्षाबंधन पर घर से निकलने से पहले रास्ते देख लें, भोपाल पुलिस ने डायवर्ट किए हैं रूट
Saiyaara Box Office: अहान पांडे की 'सैयारा' ने 22 दिनों में वो कर दिखाया, जो 'छावा' 76 दिनों में भी न कर पाई
रूस और यूक्रेन के बीच होगा युद्धविराम? 15 अगस्त मिलेंगे ट्रंप और पुतिन, एक दशक बाद अमेरिका आएंगे रूसी राष्ट्रपति
गज़ब! बार-बार काटने आ रही है नागिन,ˈ इस किसान से हो गई थी एक बड़ी भूल, अब तक 7 बार डंसा
इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसेˈ अधिक आते हैं हार्ट अटैक के मामले, आप आज से ही हो जाएं सावधान