New Delhi, 28 अक्टूबर . राज्यसभा सांसद और सामाजिक कार्यकर्ता स्वाति मालीवाल ने पंजाब के Chief Minister भगवंत मान पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इस मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से निष्पक्ष जांच की मांग की है.
मालीवाल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “पंजाब सीएम भगवंत मान का आपत्तिजनक वीडियो social media पर वायरल है. जिसने यह वीडियो जारी किया है, वह सीएम मान का पुराना दोस्त बताया जा रहा है. उसका दावा है कि उसके पास ऐसे आठ और वीडियो हैं. एक वीडियो में भगवंत मान को गुरु नानक देव और गुरु गोबिंद सिंह की बेअदबी करते हुए दिखाया गया है. यह बेहद गंभीर मामला है और इससे पार्टी की छवि को भारी नुकसान हो रहा है. मैंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर केजरीवाल को पत्र लिखा है.”
उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में सभी लोग Chief Minister की शराब की लत से परिचित हैं. स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया, “सीएम मान Governmentी मीटिंग्स और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नशे की हालत में पहुंचते हैं. केजरीवाल को सारी वीडियो मंगवाकर जांच करवानी चाहिए. उनकी चुप्पी से पार्टी को नुकसान हो रहा है.”
स्वाति मालीवाल ने अपने औपचारिक पत्र में लिखा, “जगमन समरा नामक व्यक्ति (जो भगवंत मान का पुराना मित्र होने का दावा करता है) ने कुछ आपत्तिजनक वीडियो जारी किए हैं. उसका कहना है कि उसके पास ऐसे कई और वीडियो हैं, जिनमें एक वीडियो में शराब की बूंदें गुरु नानक देव और गुरु गोबिंद सिंह की तस्वीरों पर गिराई जा रही हैं. यदि इन आरोपों में एक प्रतिशत भी सच्चाई है, तो यह बहुत बड़ी बेअदबी है.”
उन्होंने केजरीवाल से मांग की कि इस पूरे मामले की सीबीआई जैसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए ताकि सच सामने आ सके.
स्वाति मालीवाल ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि भगवंत मान को जर्मनी-India की उड़ान से नशे की हालत में उतारा गया था, जो India के लिए शर्मनाक पल था. उन्होंने लिखा, “एक राज्य के Chief Minister का इस तरह का व्यवहार चिंताजनक है. कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कहा है कि Chief Minister कई बार बैठकों में अस्थिर रहते हैं.”
मालीवाल ने पत्र के अंत में लिखा, “आपकी चुप्पी बेहद चिंताजनक है. पंजाब की जनता और पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि आप इस पर तुरंत कार्रवाई करें.”
इस पत्र और पोस्ट के बाद ‘आप’ के भीतर Political हलचल तेज हो गई है. फिलहाल, पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

22 भाषाओं में किताबें-वीडियो लेक्चर... भारत में इतना बदल जाएगा स्कूल सिस्टम! NCERT और IIT मद्रास की तैयारी तेज

बाड़मेर में केसर कालवी गैंग पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 2 हिस्ट्रीशीटर समेत 6 बदमाश गिरफ्तार

29 अक्टूबर विशेष: पंकज आडवाणी ने सातवीं बार जीता वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब

Gold Silver Price: सिर्फ 24 घंटे में सोना ₹4,100 भरभराया, चांदी को लगा और तगड़ा शॉक... किसने काटे पंख, खरीदें या ठहरें?

ताज़ा-ताज़ा लिस्ट हुई Tata Capital कंपनी के Q2 रिजल्ट ने चौंकाया, नेट इंटरेस्ट इनकम 23% से बढ़ा, मुनाफा 2% ऊपर




