Mumbai , 28 अक्टूबर . चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के आने वाले एपिसोड में Actress सोनाक्षी सिन्हा और मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बतौर गेस्ट शामिल होंगे. इसका एक प्रोमो मेकर्स ने social media पर जारी किया है.
इस प्रोमो में मनीष मल्होत्रा ने खुलासा किया कि स्नीकर्स-विद-लहंगा का ट्रेंड काजोल ने शुरू किया था. शो के निर्माता प्राइम वीडियो ने social media पर नए एपिसोड का एक टीजर जारी किया.
इसके कैप्शन में लिखा है, “बातचीत कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती, नया एपिसोड जल्द रिलीज होगा.”
इस प्रोमो में मनीष मल्होत्रा काजोल और ट्विंकल के साथ दिल खोलकर बात करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका पहला डिजाइन ब्रीफ एक अंतिम संस्कार के सीन के लिए था. मनीष ने बताया कि उन्हें बताया गया था कि यह एक अंतिम संस्कार का सीन है, फिर भी Actress को खूबसूरत दिखना है. उनके लिए ऐसी ड्रेस डिजाइन करना.
मनीष मल्होत्रा ने यह भी खुलासा किया कि इंस्टाग्राम के अस्तित्व में आने से बहुत पहले ही स्नीकर्स-विद-लहंगा ट्रेंड शुरू करने का श्रेय काजोल को जाता है. जब ट्विंकल ने डिजाइनर से उस एक एक्टर के बारे में पूछा जिसके लिए डिजाइन करना उन्हें पसंद नहीं आया, तो मनीष मल्होत्रा ने कोई जवाब नहीं दिया और वह इस सवाल को टालते दिखे.
दूसरी ओर, सोनाक्षी को एपिसोड के दौरान बीटीएस फैशन के बारे में बात करते हुए दिखाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि कई बार सेलेब्स किसी की खूब बुराई करते हैं और बाद में कहते हैं कि लेकिन वह दिल से बहुत अच्छा शख्स है.
सोनाक्षी सिन्हा ने यह भी स्वीकार किया कि वह फिल्मों में अपने स्टंट खुद करती हैं. बताया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की बहुप्रतीक्षित ड्रामा ‘जटाधरा’ के कई स्टंट सोनाक्षी ने खुद ही शूट किए हैं.
‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ को ट्विंकल खन्ना और काजोल होस्ट कर रही हैं. इससे पहले शो में करण जौहर और जान्हवी कपूर गेस्ट बनकर आए थे. दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे शो में किए थे. यह शो हर Thursday को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होता है.
–
जेपी/वीसी
You may also like

अमित शाह आज बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में करेंगे चुनाव प्रचार

3 नवंबर को दुर्लभ योग में होगा सोम प्रदोष व्रत! शिव भक्तों को मिलेगा दोगुना पुण्य फल, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

इसˈ खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ﹒

Achha Samay Aane Ke Sanket: किस्मत खुलने से पहले बदलने लगती है ये 4 चीजें, जानें आप पर तो नहीं हो रहा असर?

Aaj Ka Panchang ; आज है कार्तिक शुक्ल अष्टमी, एक क्लिक में यहाँ जानिए दिनभर के शुभ-अहुभ ,मुहूर्त और राहुकाल की जानकारी




