इस्लामाबाद, 16 अप्रैल . उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया में नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई. इनमें 4 पाकिस्तानी नागरिक थे. यह जानकारी पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने दी.
यह नाव पूर्वी लीबिया के सिर्ते के निकट हरावा तटरेखा के पास विदेशी प्रवासियों को ले जा रही थी. मारे गए चारों पाकिस्तानी सहित सभी 11 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
इस दुर्घटना पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने देश के नागरिकों को ऐसे मौत के जाल में फंसाने के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सीरिया की राजधानी त्रिपोली में पाकिस्तानी मिशन और विदेश कार्यालय को स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क कर बचे हुए मृतकों को निकालने के आदेश दिए हैं.
बुधवार को जारी एक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा, “लीबिया में पाकिस्तानी मिशन से सिर्ते शहर के नजदीक हरावा तटरेखा के पास एक और नाव पलटने की घटना की जानकारी मिलने से दुखी हूं. हमारा मिशन और विदेश कार्यालय स्थानीय अधिकारियों के साथ बचे हुए लोगों के शवों को निकालने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.”
शरीफ ने आगे कहा कि हमारे नागरिकों को इस मौत के जाल में फंसाने वालों के खिलाफ हम ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेंगे ताकि किसी भी परिवार को ऐसी घटनाओं में अपने प्रियजनों के ताबूत को ले जाने की जरूरत न पड़े.
पाकिस्तानी दूतावास की टीम ने सिर्ते शहर पहुंचने के बाद पाकिस्तानी नागरिकों की मौत की पुष्टि की.
चारों मृतक पाकिस्तानियों की पहचान पंजाब के गुजरांवाला निवासी जाहिद महमूद, पंजाब के ही मंडी बहाउद्दीन निवासी समीर अली, सैयद अली हुसैन और असिफ इली के रूप में की गई है.
पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि त्रिपोली स्थित पाकिस्तान का दूतावास इस दुर्घटना में प्रभावित हुए पाकिस्तानियों के बारे में सक्रियता से जानकारी इकट्ठा कर रहा है और स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. स्थिति पर नजर रखने के लिए विदेश मंत्रालय की संकट प्रबंधन इकाई सक्रिय है.
–
पीएसएम/एमके
The post first appeared on .
You may also like
लालू के ख़ास विधायक रीतलाल ने दानापुर कोर्ट में किया सरेंडर, घर से मिले थे 77 लाख के ब्लैंक चेक..
Severe Heatwave Grips Madhya Pradesh: Temperatures Soar Above 40°C in Nine Cities
प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले कमांडो को इतनी मिलती है सैलरी, जानकर रह जाएंगे हैरान
वक्फ संशोधन कानून से किसे डर लग रहा है? पूर्व विधायक ने खोल दी बड़ी पोल
'सिटाडेल' वेब सीरीज के फैंस को बड़ा झटका, प्राइम वीडियो ने कैंसिल किया सीक्वल, 3 शोज पर गिरी गाज!