Next Story
Newszop

राहुल गांधी के गुजरात-बिहार की धरती पर पांव रखते ही भाजपा ने ईडी को मैदान में उतारा : अलका लांबा

Send Push

पटना, 17 अप्रैल . अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने ईडी के नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट दायर करने पर भाजपा पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गुजरात और बिहार की धरती पर पांव रखते ही भाजपा ने ईडी को मैदान में उतार दिया है. दोनों जगहों पर डबल इंजन की सरकार है.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा बौखला गई है. 1937 में अंग्रेजों से लड़ने के लिए अखबार बनाए थे, आज उस अखबार के बने 85 साल हो गए हैं. देश को आजाद होने के 75 साल हो गए हैं. केंद्र में भाजपा की सरकार है, जिसे बने 10 साल हो गए हैं. मामला 13 साल से चल रहा है, सरकार आपकी, ईडी आपकी, सत्ता आपकी, फिर भी क्यों कुछ नहीं साबित कर पा रहे हैं? क्योंकि आपके सारे आरोप झूठे हैं. ईडी मतलब ‘इलेक्शन डिपार्टमेंट’ हो गई है.”

कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ को लेकर उन्होंने कहा कि पहले भी बुलाया था, क्या मिला? इनके पास कोई सबूत ही नहीं है. केवल मुद्दों से भटकाने के लिए यह सब काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार की बैसाखी के दम पर दिल्ली की सरकार चल रही है. बिहार से उल्टी गिनती शुरू होगी. यहां सरकार गिरते ही, केंद्र की भाजपा सरकार गिरने वाली है.

अलका लांबा ने कहा कि पूरी कांग्रेस राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में मिशन बिहार में निकल चुकी है. पटना में इंडिया अलायंस की बड़ी बैठक है. 20 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो बड़ी रैली करने वाले हैं. इसके बाद लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं.

उन्होंने पश्चिम बंगाल मामले को लेकर कहा कि ममता बनर्जी क्या कर रही हैं, क्या नहीं कर रही हैं, यह छोड़िए. केंद्र सरकार क्या कर रही है, आग को बुझाने का काम कर रही है या आग में घी डालने का काम कर रही है?

उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक मुद्दों से भटकाने के लिए लाया गया.

एमएनपी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now