झुंझुनूं, 12 अगस्त . राजस्थान के झुंझुनूं जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देशभर के 30 लाख से अधिक किसानों के खातों में करीब 3200 करोड़ रुपये की क्लेम राशि ट्रांसफर की गई है.
फसल बीमा योजना की क्लेम राशि वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की सेवा करने का मौका दिया है और किसानों की सेवा करना हमारे लिए भगवान की पूजा करने जैसा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनका संकल्प है कि हम भारत की कृषि और किसानों को दुनिया का नंबर वन बनाएं, जिसके लिए हमारी सरकार संकल्पित है.
इस दौरान उन्होंने झुंझुनूं की धरा पर वचन दिया कि उन्हें आज जो पगड़ी पहनाई गई है, उसका वो मान रखेंगे. पगड़ी का मान, किसानों का सम्मान और झुंझुनूं की शान को कभी आंच नहीं आने देंगे. हमारी जिंदगी का मिशन किसानों की सेवा करना है.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने 30 हजार दवाइयों पर प्रतिबंध लगाया है. जो बिना किसी प्रमाणिकता के बेची जा रही थी. खाद व अन्य वस्तुओं के साथ किसानों को जबरदस्ती दवा बेचने वालों के खिलाफ First Information Report दर्ज करवाकर उन्हें जेल भेजा जाएगा. किसानों को नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ कड़ा कानून लाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक अद्भुत, वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध, शक्तिशाली, विकसित भारत का निर्माण किया जा रहा है. कृषि मंत्रालय के पास 16 हजार कृषि वैज्ञानिक हैं, जो पहले लैब में बैठे रहते थे. अब उन्हें लैंड पर भेजा जा रहा है. वे अपनी मर्जी से कोई शोध और अनुसंधान नहीं करेंगे, बल्कि किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानकर उनके समाधान की दिशा में अनुसंधान करेंगे.
इस मौके पर Chief Minister भजनलाल शर्मा भी आक्रामक अंदाज में नजर आए. उन्होंने कांग्रेस को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि के जरिए आम किसानों को केंद्र सरकार बड़ी राहत दे रही है. हमारी सरकार की प्राथमिकता किसानों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है.
उन्होंने कहा कि किसानों को अब तक अन्नदाता के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन राजस्थान में किसानों को हम ऊर्जादाता के रूप में मजबूत करेंगे. किसान ना केवल खेतों में फसल, बल्कि सोलर प्लांट के जरिए बिजली भी उत्पादित करेंगे. यह बिजली ना केवल खुद किसान उपयोग ले सकेंगे, बल्कि सरकार को बेच भी सकेंगे. इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है. साथ ही किसानों को दिन में बिजली देने का वादा भी सरकार पूरा करेगी.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
Aaj ka Rashifal 12 August 2025 : आज का राशिफल ग्रहों का बदलाव ला सकता है बड़ा परिवर्तन, जानें आपकी राशि पर असर
'नकली खाद बेचने वालों के दिन लद गए' राजस्थान में किसानों को लेकर जानें क्या बोले शिवराज सिंह
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप पर नई कार खरीदते ही आई मुसीबत, परिवहन विभाग ने थमाया नोटिस
राजस्थान के राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ी लापरवाही, बच्चों को बांटे गए अंडा युक्त केक, विवाद शुरू
Aaj ka Love Rashifal 12 August 2025 : प्यार में मिल सकता है सरप्राइज गिफ्ट या रोमांटिक डेट का मौका,देखें आज का लव राशिफल